Adss

Royal Enfield ने लॉन्च की धाकड़ Super Meteor 650 बाइक, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत

New Royal Enfield Bike Launched: दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी नई सुपर मेटियोर 650 बाइक लॉन्च कर दी है. यह Super Meteor 650 बाइक 43mm शोवा इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ 650 सेगमेंट में ट्रिपर नेविगेशन फीचर्स के साथ आने वाली पहली बाइक बन गई है. सुपर मेटियोर में 648 cc इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 7,250 rpm पर 47 hp और 5,650 rpm पर 52.3 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस क्रूजर बाइक को दो वेरिएंट-सोलो टूरर और ग्रैंड टूरर में पेश किया गया है. भारतीय बाजार में इसका मुकबला KTM 390 एडवेंचर, BMW G 310 जीएस, TVS अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक से होगा.

Super Meteor 650 डिजाइन

सुपर मेटियोर 650 एक पारंपरिक क्रूजर है, जिसमें फॉरवर्ड-सेट फुटपेग के साथ स्ट्रेच्ड लुक देखने को मिलता है. सुपर मेटियोर 650 43मिमी शोवा इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स का उपयोग करने वाली कंपनी की अभी तक की सबसे आधुनिक रॉयल एनफील्ड भी है. साथ ही रॉयल एनफील्ड के स्थिर मानक के रूप में ट्रिपर नेविगेशन भी मौजूद है.

Super Meteor 650 फीचर्स

इसके पिछले हिस्से में फाइव-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी ट्विन शॉक्स देखने को मिलते हैं. इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी में हैलोजन हेड और टेल लैंप मिलता है. जबकि सुपर मेटियोर 650 में एलईडी यूनिट के साथ एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में किआ और हुंडई का जलवा, पेश की कई ईवी कारें

Super Meteor 650 कीमत

रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 को भारत में 3,48,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. रॉयल एनफील्ड की सुपर मेटियोर 650 648cc पैरेलल ट्विन का उपयोग करने वाली तीसरी मोटरसाइकिल है. कंपनी इस इंजन का प्रयोग अपनी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में करती है. जिसमें एक रोडस्टर और दूसरी कैफे रेसर बाइक है.

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर (कीमत 3.16 लाख रूपये से शुरू ), बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस (कीमत 2.90 लाख से शुरू), टीवीएस अपाचे आरआर 310 (कीमत 2.49 लाख से शुरू) जैसी मोटरसाइकिलों से होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles