Adss

Yamaha ने भारत में लॉन्च किए दो धांसू बाइक R3 और MT-03, जानिए कीमत, फीचर्स और इंजन की पूरी डिटेल्स

Yamaha R3 And MT-03 Launched: दिग्गज जापानी बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिलों R3 और MT-03 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमशः 4.65 लाख और 4.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है. बता दें कि इन बाइकों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. जबकि बाइक की डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है. ये बाइक यामाहा की Blue Square डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएंगी.

डिजाइन

Yamaha R3 और MT-03 को हल्के वजन वाले डायमंड फ्रेम पर डिवेलप किया गया है. इनमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, एलईडी इंडिकेटर्स, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स, लंबे स्विंगआर्म, मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन, मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक्स समेत कई और खूबियां हैं. यामाहा की ये दोनों मोटरसाइकल अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस और आइकॉनिक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं.

पावरफुल इंजन

Yamaha R3 और MT-03 दोनों मोटरसाइकिलों में समान 321 CC क्षमता वाला लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 10,750 आरपीएम पर 41.4 bhp की अधिकतम पावर और 9000 आरपीएम पर 29.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. ये इंजन बहुत स्मूथ है, लेकिन इसके हाई-रेविंग इंजन के कारण राइडर को उस शक्ति का उपयोग करने की आवश्यकता होने पर थ्रॉटल को मोड़ना होगा. ये बाइक्स 6,000 आरपीएम पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं. इंजन के लिए यामाहा 6-स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग कर रही है. हालांकि इसमें कोई स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच नहीं है.

फीचर्स

Yamaha R3 और MT-03 काफी बेसिक फीचर्स के साथ पेश की गई हैं. इसमें कोई ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं है. मोटरसाइकिलों में केवल डुअल-चैनल एबीएस,ऑल एलईडी लाइटिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो बेसिक इंफोर्मेशन बताता है.

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

बता दें कि यामाहा R3 का मुकाबला कावासाकी निंजा 300, KTM RC 390 और अप्रिलिया RS 457 से होगा, जबकि MT-03 बाइक KTM ड्यूक 390 और BMW G 310 R को टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें- Mahinda की ये कार लेने से पहले हो जाए सावधान! सेफ्टी रेटिंग जान उड़ जाएंगे आपके होश

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles