Adss

Ather 450S Vs Ola S1 Air: दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपके लिए कौन बेहतर? जानिए प्राइस, फीचर और रेंज समेत पूरी डिटेल्स

Ola vs Ather Electric Scooter: देश की दो सबसे पॉपुलर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. एक तरफ Ola Electric ने S1 Air लॉन्च किया है, वहीं दूसरी ओर Ather Energy ने अपने एंट्री-लेवल मॉडल 450S को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये दोनो ई-स्कूटर एक-दूसरे को कंपीट करते हैं.

ये दोनों ही किफायती बजट में पेश किये स्कूटर हैं, जो लगभग हर मामले में आपस में एक दूसरे को तगड़ी टक्कर देते हैं. इसलिए हम आगे इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का आपस में कंपैरिजन करने जा रहे हैं, जिससे आपको इन दोनों में से बेहतर ऑप्शन चुनने में मदद मिलेगी.

पावर ट्रेन

Ather 450S की इलेक्ट्रिक मोटर का अधिकतम पावर आउटपुट 5.4 किलोवाट या 7.2 एचपी है, जबकि Ola S1 Air की इलेक्ट्रिक मोटर 6 एचपी का पावर आउटपुट देती है. दोनों एंट्री-लेवल स्कूटरों की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है, लेकिन S1 एयर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थोड़ा तेज है.

बैटरी और रेंज

एथर में एस 450एस 2.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो इसे सिंगल चार्ज पर 115 किमी तक की रेंज देने देने में सक्षम है. जबकि ओला एस1 एयर अपनी 3 kWh की बैटरी के साथ 125 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.

एथर 450एस को होम चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 8 घंटे और 36 मिनट का समय लगता है, जबकि ओला एस1 केलिए कंपनी 5 घंटे में चार्ज होने का दावा करती है. यानि कि ओला एस1 एथर 450एस के मुकाबले न केवल रेंज के मामले में बेहतर है, बल्कि इसे एथर के मुकाबले कम समय में चार्ज भी किया जा सकता है.

कीमत

कीमत की बात करें तो, ओला एस1 को इस समय 1.1 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि एथर 450एस की कीमत 1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. यानि कि दोनों की कीमत में 20,000 रुपए का अंतर है. हालांकि दोनों स्कूटर्स की ये कीमते इंट्रोडक्ट्री हैं, जो एक निश्चित बुकिंग होने के बाद बढ़ा दी जाएंगी.

यह भी पढ़ें- Gadar 2 के ‘तारा सिंह’ इन लग्जरी और पावरफुल गाड़ियों के हैं शौकीन, देखें सनी देओल का कार कलेक्शन

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles