Adss

TVS Electric Scooter: भारतीय बाजार में टीवीएस जल्द लॉन्च करेगी अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस महीने के अंत में हो सकती है पेश

Upcoming TVS Electric Scooter in India: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में विस्तार करने जा रही है. कंपनी इस अगस्त महीने के अंत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस क्रेओन (TVS Creon) को लॉन्च करने वाली है. गौरतलब हो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहली बार साल 2018 के ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2018) में प्रदर्शित किया गया था. जिसके बाद हाल ही में कंपनी ने फिर से एक टीजर वीडियो जारी किया है.

टीजर में क्या दिखा

टीवीएस कंपनी ने ये टीजर वीडियो दुबई में एक मीडिया कार्यक्रम में जारी किया है. इस टीजर वीडियो में स्कूटर के एप्रन, हेडलाइट और इंडिकेटर्स सहित फ्रंट फेसिया के डिजाइन की एक झलक देखने को मिलती है. साथ ही इस टीजर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक वर्टिकल हेडलाइट यूनिट के डिजाइन का पता चलता है.

क्रेओन या एंटॉर्क?

ध्यान देने वाली बात है कि पहले दिखाए गए क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट में ट्विन-स्पर बीम फ्रेम बेस्ड एक बहुत ही स्पोर्टी डिज़ाइन लैंग्वेज दिया गया था. इस प्रोटोटाइप स्कूटर में एक 11.76kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया था. जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 5.1 सेकंड में हीं 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला है कि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 का फुल इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकता है और जिसका नाम ‘एंटॉर्क’ दिया जा सकता है.

यह भी पढे़ंः Upcoming Mahindra Car: नए अपडेट्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Mahindra XUV400 एसयूवी कार, यहां देखें डिटेल्स

किससे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला Ather 450X, Ola S1 Pro और Hero वीडा वी 1 जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles