Adss

EV Bike Tips: अगर आपने भी खरीदी है इलेक्ट्रिक बाइक, तो इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो होंगे परेशान

EV Bike Tips: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में लगातार बढ़ती जा रही है. ग्राहक भी सामान्य पेट्रोल/डीजल गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है या लेने वाले हैं, तो आज हम इस खबर जरिए आपको बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिक बाइक को लंबे समय तक सही रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे आप कोई बड़ा नुकसान होने से भी बच सकते हैं.

बैटरी का रखें सबसे ज्यादा ध्यान

किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी में सबसे महंगा पार्ट होता है बैटरी. इसकी बैटरी सबसे जरुरी और अहम हिस्सा है. इसीलिए सबसे ज्यादा देखभाल और केयर की जरुरत इसे ही होती है. इसकी देखभाल में दो बेहद जरुरी बात इसकी चार्जिंग को लेकर हैं. कोशिश करें कि इसे कभी भी पूरी तरह डिस्चार्ज न होने दें. इसके लिए 10-20 प्रतिशत चार्जिंग पर पहुंचने पर इसे चार्जिंग पर लगा दें. दूसरी बात इसे ओवर चार्ज या 100 प्रतिशत चार्ज करने से बचें. बैटरी ओवरचार्ज करने से भी बचना चाहिए. इससे बैटरी का अच्छा रिस्पांस देगी और लम्बे समय तक चलेगी.

कम्पेटिबल चार्जर का प्रयोग करें

किसी भी बाइक की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए कोशिश करनी चाहिए कि उसे कंपनी की ओर से दिए गए चार्जर से घर या ऑफिस में ही चार्ज करें. ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का यूज ज्यादा करते हैं, इससे बचना चाहिए. इसका ज्यादा उपयोग बैटरी की लाइफ कम कर सकता है. इसलिए कम्पनी की तरफ से दिए गए चार्जर का ज्यादा से ज्यादा यूज करें. इससे आप ऑफिस या घर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं.

टायर प्रेशर पर रखें ध्यान

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में टायर में सही हवा के प्रैशर का ध्यान रखना भी काफी जरूरी होता है. इसलिए इसका तय मानक के अनुसार होना बेहद जरुरी है. अगर पहियों में प्रेशर कम या ज्यादा होगा, तो इसका सीधा असर इलेक्ट्रिक मोटर पर पेड़ेगा. जो पहिये को घुमाने का काम करती है. जिससे इसकी रेंज में कमी देखने को मिलेगी. इसलिए बीच-बीच में हवा चेक करवाते रहें.

यह भी पढ़ें- EV Car Care Tips: बारिश में ऐसे रखें अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी का ख्याल, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

सर्विस टाइम से करवाएं

गाड़ी की समय पर सर्विस करना बहुत जरुरी होता है. इससे इसमें चलते-चलते होने वाली छोटी मोटी-कमियों को दुरुस्त किया जा सकता है. हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी के अलावा पेट्रोल डीजल गाड़ियों के मुकाबले काफी कम पार्ट्स ही होते हैं.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles