Adss

1 लाख से कम में खरीदना चाहते हैं अच्छी रेंज की इल्कट्रिक स्कूटर, यह कंपनी सच करेगी आपका सपना

भारत के बाजारों में अब लोगों का इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब बड़ी संख्या लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं. लोगों के इस डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी कई कंपनी तेजी से ला रही है. हालांकि ज्यादातर कंपनियों के स्कूटरों के दाम 1 लाख रुपये से अधिक होते हैं. ऐसे में आम लोग इसे खरीदने के पहले कई बार सोचते हैं. ऐसे में आम लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए सिंपल एनर्जी ने अपन नई लेटेस्ट सिंपल डॉट वन स्कूटर पेश किया है. जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है.

Simple Dot One Price

सिंपल एनर्जी ने लोगों की जरूरत और उनके बजट को देखते हुए सिंपल डॉट वन स्कूटर भारतीय बाजारों में उतारा. इस स्कूटर की एक्स शो रूम प्राइस 99,999 है. हालांकि यह इस स्कूटर की शुरुआती कीमत है. कंपनी इसकी नई प्राइस नए साल के पहले महीने में जारी करेगी. कंपनी ने इस स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक सिंपल एनर्जी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं.

Ola, Ather और TVS को देगी टक्कर

सिंपल एनर्जी की यह डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला, एथर और टीवीएस को कड़ी टक्कर देगी. डॉट वन फिक्सड बैटरी के साथ आएगी जो सिंगल चार्ज पर 151 किलोमीटर का रेंज देगी. ग्राहक इसे चार कलर ऑप्शन नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज्योर ब्लू में खरीद पाएंगे. डॉट वन 750W चार्जर के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Car Collection: पांच आईपीएल खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा के पास हैं कितनी कारें, यहां देंखे तस्वीरें

सिंपल डॉट वन 2.7 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी. यह स्कूटर 3.7kWH बैटरी पैक के साथ आएगी. इसमें 8.5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 72Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. यह स्कूटर 12 इंज व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ आएगी. इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंटर पैनल, दोनों व्हील्स पर डिस्कब्रेक और 35 लीटर का स्टोरज दिया गया है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles