Adss

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में किआ और हुंडई का जलवा, पेश की कई ईवी कारें

Auto Expo 2023 in India: 2023 के ऑटो एक्सपो की शुरुआत 11 जनवरी को दिल्ली के प्रगति मैदान में हुई थी. लेकिन पब्लिक के लिए इसे 14 जनवरी से खोला गया. एक्सपो में कई कार कंपनियों ने अपने नए-नए कारों को प्रेजेंट किया है. इनमें हुंडई और किआ सबसे ज्यादा जलवा बिखेर रही है. दोनों कार निर्माता कंपनियों ने Auto Expo 2023 में अपनी कई नई कारों को पेश किया है.

कार निर्माता कंपनी Kia और Hyundai भारत के व्हीकल बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी है. किआ और हुंडई ऑटो एक्सपो में अपने कारों के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही है. दोनों कंपनियां एक्सपो में कई नए कारों को प्रेजेंट किया है. आइए आपको बताते हैं कि किआ और हुंडई ने कौन-कौन-सी नए प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया है.

Kia KA4

साउथ कोरियान कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपना जलवा बिखेरा हुआ है. किआ ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी नई KA4 को प्रेजेंट किया है. हालांकि इस कार के लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि Kia KA4 देश में मौजूदा Carnival MPV का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल कार है. इसी मौजूदा कार्निवल एमपीवी के मुकाबले नई KA4 लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स से लैस है. किआ KA4 में डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रियर डोर्स, मल्टीपल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर-सीट एंटरटेंनमेंट जैसी कई एडवांस फीचर्स दिए गए है.

Kia EV9

ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने अपनी नई Kia EV9 SUV को प्रेजेंट किया है. किआ के इलेक्ट्रिक सेगमेंट कारों में EV9 का लुक काफी बॉक्सी है. आपको बता दें कि किआ EV9 एक फुल इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV कार है. किआ ने इस कार को IONIQ 5, IONIQ 6 और EV6 वाले E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इस कार में 77.4 kwh पावर का बैटरी पैक दिया गया है.

यह भी पढें: Maruti Suzuki ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, सभी कार के बढ़ाए दाम

हुंडई ने लॉन्च की आयनिक 5

ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई ने भारत में तैयार हुई अपनी नई आयनिक 5 को लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार, इस कार की एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है. इस कार की खासियतों की बात करें तो यह किआ EV6 के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, लेकिन इस कार की कीमत EV6 कार से लगभग 16 लाख रुपये कम है. आयनिक 5 में 72.6 kwh पावर का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 631 किमी की माइलेज देने में सक्षम है. कार में सिंगल रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 216 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है.

एक्सपो में हुंडई आयनिक 6 हुई प्रेजेंट

ऑटो एक्सपो में जलवा बिखेरने में कार निर्माता कंपनी Hyundai भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कंपनी ने एक्सपो में अपने आयनिक 5 का सेडान वर्जन आयनिक 6 को प्रदर्शित किया है. कंपनी ने इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि ग्लोबल स्पेक आयनिक 6 600 किमी से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है. हुंडई ने आयनिक 6 सेडान में एयरोडायनामिक्स का विशेष ध्यान रखा है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles