Adss

Rohit Sharma Car Collection: पांच आईपीएल खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा के पास हैं कितनी कारें, यहां देंखे तस्वीरें

Rohit Sharma Car Collection: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. भारत को अगर तीसरा मुकाबला जीतना है तो कप्तान रोहित शर्मा को बल्ले से कमाल करना होगा. ऐसे में इस मुकाबले से पहले आज हम आपको हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे.

Rohit Sharma के पास है Skoda Laura

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में सबसे पहली कार है Skoda Laura. स्कोडा लौरा एक मिड-साइज सिडान कार है. जो कि कप्तान रोहित शर्मा के कलेक्शन की सबसे पहली कार है. ये कार अपने बेहतरीन कंस्ट्रक्शन क्वॉलिटी के लिए जानी जाती है. जिसकी कीमत 12.97 लाख रुपये है. इस कार में एक कंफर्टेबल कैबिन और एक स्टेबल हाईवे एफिसिएंसी मिलती है. स्कोडा लौरा में एक 2-लीटर टीडीआई टर्बो-डीजल इंजन मिलता है. जो कि 138 bhp की अधिकतम पावर और 320 nm का टोर्क बनाने में सक्षम है.

Rohit Sharma के पास है Toyota Fortuner

Skoda Laura के बाद कप्तान रोहित शर्मा के कलेक्शन में दूसरी कार है Toyota Fortuner. टोयोटा फॉर्च्यूनर एक मिड-साइज एसयूवी कार है. रोहित शर्मा के इस कार की कीमत 35.15 लाख रुपये है. 7 लोगों के बैठने की क्षमता रखने वाला ये कार अपने लाजवाब इंटेरियर के लिए जाना जाता है. रोहित शर्मा अक्सर अपने परिवार के साथ इस कार में नजर आते है.

यह भी पढ़ें: एंट्री के पहले ही मारुति के इस कार ने मचाया तहलका, मिल रही है बंपर बुकिंग

BMW X3 के भी मालिक हैं हिट मैन

BMW की ये शानदार बीएमडब्ल्यू X3 कार को रोहित शर्मा अपनी डेली राइड के लिए इस्तेमाल करते हैं. बीएमडब्ल्यू की ये एक्स3 कार एक लग्जरी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है. रोहित शर्मा के इस लग्जरी कार की कीमत 56.50 लाख रुपये है. इस कार में दो ट्रिम लेवल के साथ एक सिंगल डीजल इंजन पावरट्रेन मिलता है. बीएमडब्ल्यू की इस शानदार में लाजवाब एडवांस फीचर्स से लैस है.

BMW M5 Rohit Sharma को है काफी पसंद

BMW की M5 एक स्पोर्ट्स कार है. जो कि कप्तान रोहित शर्मा के ड्रीम कार बताई जाती है. जिसे रोहित शर्मा ने अपने शानदार कार कलेक्शन में शामिल किया है. बीएमडब्ल्यू की ये शानदार एम5 स्पोर्ट्स कार कई सेलेब्रेट्रिज की चाहत है जिनमें सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह भी शामिल है. रोहित शर्मा की इस बीएमडब्ल्यू एम5 स्पोर्ट्स कार में 4.4-लीटर का टर्बो चार्ज्ड वी8 इंजन मिलता है. जिससे की 560 bhp की अधिकतम पावर और 680 nm की टोर्क बनाने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें 7-स्पीड ऑटोमैटिक एम डबल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम भी मिलती है. रोहित शर्मा के इस शानदार स्पोर्ट्स कार की कीमत 1.55 करोड़ रुपये है.

Mercedes-Benz GLS 350d के भी हैं मालिक

कप्तान रोहित शर्मा के लग्जरियस कार कलेक्शन में Mercedes-Benz की शानदार GLS 350d भी शामिल है. GLS रेंज की टॉप मॉडल कार मर्सिडीज-बेंज़ GLS 350d, जिसकी कीमत 1.05 करोड़ से भी ज्यादा है. ये कार 11.5 किमी की सर्टिफाइड माइलेज देती है. मर्सिडीज जीएलएस 350डी की इंजन 3400 RPM पर 255 bhp की मैक्सिमम पावर और 1600 RPM पर 620 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles