Adss

Kia Sonet Facelift खरीदने के लिए कितने पैसे आपको करने होंगे खर्च, जानिए यहां

साउथ कोरियन ऑटोमेकर किआ ने आज अपनी कार सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) को लॉन्च कर दिया है. इस कार भी बुकिंग ग्राहक 20 दिसंबर से कर सकेंगे. किआ के इस नए सेगमेंट में कई फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. जो इसे अन्य SUV से अलग बनाती है. किआ ने सोनेट का फेसलिफ्ट मॉडल की आज ग्लोबल लॉन्चिंग की है. यह तीसरी बार है जब कंपनी ने अपनी कार की ग्लोबल लॉन्चिंग भारत से की है. हालांकि ग्राहकों के मन में अभी भी यह सवाल बना हुआ है कि सोनेट फेसलिफ्ट की कीमत क्या होगी. ऐसे में आ हम आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं.

Kia Sonet Facelift Price

किआ का सोनेट बाजार में काफी पहले से उपलब्ध है. हालांकि इसका फेस लिफ्ट मॉडल कंपनी ने आज लॉन्च किया है. ऐसे में पहले से मौजूद किआ की सोनेट के दाम को देखें तो यह 8.82 लाख से शुरू होकर 17.58 लाख रुपये तक जाती है. किआ सोनेट फेसलिफ्ट रेगुलर मॉडल की तरह टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन वैरिएंट में आने वाली है. ऐसे में इसकी कीमत पहले मौजूद सोनेट से 1 से 1.5 लाख रुपये अधिक हो सकती है. खबरों की माने तो इस कार का अपना बनाने के लिए आपको 12 लाख से 18 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

Kia Sonet Facelift Features

इसके इंटीरियर की तो सोनेट फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले हैं. केबिन में सेंटर पर फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, साथ ही इसमें AC के कंट्रोल्स पर भी कई हल्के बदलाव किए जाएंगे. इसके अलावा वेन्यू और कैरेंस जैसी कंपनियों से उधार लिया गया एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा. कार में नए अपहोल्स्ट्री और ट्रिम ऑप्शन भी देख सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने टीजर में सबकुछ नहीं दिखाया.

यह भी पढ़ें: भारत के लिए बल्ले से धमाल मचाने वाले Rinku Singh रखतें है बाइक्स का शौक, पेरेंट्स को गिफ्ट की थी यह कार

Kia Sonet Facelift Engine

इसमें मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे. एंट्री-लेवल वैरिएंट में 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. वहीं, 118bhp की पावर और 172Nm के टॉर्क के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा जो दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल के साथ आएगा. तीसरा ऑप्शन सॉनेट 250Nm के साथ 114bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश करना जारी रखेगा और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प पेश करेगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles