Adss

Vegh Electric Scooter: भारतीय बाजार में फर्राटे मारने के लिए लॉन्च हुआ Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है खास

Vegh S60 Electric Scooter Launched: भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी वेग ऑटोमोबाइल्स (Vegh Automobiles) ने अपनी नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर वेग एस60 (Vegh S60 Electric Scooter) को बीते 15 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि नई वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप से खरीदा जा सकता है. बता दें कि कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये तय की है. साथ ही कंपनी ने दावा किया है कंपनी जल्द ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च करेगी.

120 किमी की रेंज देने वाली दमदार इंजन से लैस

वेग ऑटोमोबाइल्स ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर वेग एस60 को पावर देने के लिए इसमें AIS156 फेज 2 मानक के साथ 3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी फूल चार्ज पर 120 किलोमीटर से अधिक की दमदार रेंज देने में सक्षम है. इसके अलावा स्कूटर में 2.5kW की मोटर दी गई है. बता दें कि यह स्कूटर 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है. वहीं फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ बैटरी को 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. बता दें कि यह स्कूटर चार नए कलर्स में पेश किया गया है. जिसमें मैट ब्लैक, लाइट ग्रे, वाइट और लाइट ग्रीन कलर शामिल हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले, कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम, तीन राइडिंग मोड्स दिया गया हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए इससे शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर बेहतर रेंज मिल सकती है.

यह भी पढ़ेंः BMW iX1 Launch: इस दिन भारत में लॉन्च होगी बीएमडब्ल्यू की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

इनसे होता है मुकाबला

भारतीय बाजार में वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला एथर 450एक्स, ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक जैसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स शामिल हैं.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles