Adss

Car Tips: गर्मियों में कैसे बढ़ेंगी आपके कार के टायर्स की लाइफ, जानिए यहां

Car Tips for Tyre: हर किसी को अपनी कार से बहुत प्यार होता है. अपने कार से प्यार करने वाले लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि कार के लिए उनके टायर्स कितने महत्वपूर्ण होते हैं. अगर आप अपने कार से लंबे सफर पर जाते हैं तो आपको अपने कार के टायर्स का खास ध्यान देना चाहिए और उसे चेक कर यह देखना चाहिए कि क्या आपके टायर्स लंबा सफर करने की स्थिति में हैं या नहीं. अगर टायर लंबा चलने लायक नहीं है तो आप अपनी कार का टायर जरूर बदल दें नहीं तो यह बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकते हैं.

गर्मियों के दौरान कार के टायर्स गर्म होने से बचाएं

भारत में अब गर्मियों कि शुरूइआत हो चुकी हैं. गर्मियों में चलने के दौरान कार के टायर्स ज्यादा गर्म होते हैं क्योंकि सड़क पर चलने के दौरान टायर का तापमान बढ़ता है. इसके अलावा गर्म वातावरण भी टायर्स को ज्यादा गर्म कर देते हैं. ऐसे में आप अपने टायर्स को गर्म होने से बचाना चाहते हैं तो इसका उपाय भी है..

नाइट्रोजन का करें इस्तेमाल

गर्मियों के दिन में अपने कार को गर्म होने से बचाने के लिए आप अपने टायर में नॉर्मल एयर के जगह नाइट्रोजन भरवाएं. दरअसल नॉर्मल एयर के तुलना में नाइट्रोजन ज्यादा ठंडा रहता है जो गर्मियों के दिन में टायर्स को गर्म होने से बचाता है और उन्हें ठंडा रखने का काम करता है. अगर आप अपने टायर्स के उम्र बढ़ाना चाहते हैं तो गर्मियों के दिन में नाइट्रोजन का ही इस्तेमाल करें.  इससे आप कई तरह के परेशानियों से भी दूर रहेंगे. हालांकि नाइट्रोजन नॉर्मल एयर की तुलना में थोड़ा महंगा आता है पर इससे होने वाले फायदे से इंकार भी नहीं किया जा सक्ता है.

यह भी पढ़ें: Car Tips In Winter: सर्दियों में कार के विंडशील्ड पर धुंध जमने से हैं परेशान? तो ये टिप्स करेंगे काम आसान!

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles