Adss

Mahindra XUV 400 EV: टाटा नेक्सॉन को पछाड़ने के लिए महिंद्रा ने लॉन्च की यह धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में चलेगी 456 किमी

Mahindra XUV 400 EV Launched: टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) इलेक्ट्रिक कार को पछाड़ने और उसे टक्कर देने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400 लॉन्च कर दी है. कंपनी की ओर से इस कार को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी (Mahindra XUV 400 EV) की कीमत कंपनी ने 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम) रखी है.

एक साल में 20 हजार यूनिट की होगी डिलीवरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कंपनी द्वारा दी गई यह कीमत शुरूआती 5 हजार बुकिंग के लिए है. वहीं कंपनी ने यह भी दावा किया है कि लॉन्च के एक साल के अंदर इसकी 20 हजार यूनिट की डिलीवरी कर दी जाएगी.

गणतंत्र दिवस से शुरू होगी बुकिंग

आपको बता दें कि कंपनी के ओर से इस एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस से शुरू होगी. वहीं इसे भारत के हर शहर में चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा. महिंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहले XUV400 को भारत के 34 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं इस शानदार इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी मार्च से शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield ने लॉन्च की धाकड़ Super Meteor 650 बाइक, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत

456 किमी की मिलेगी रेंज

महिंद्रा एक्सयूवी 4000 ईएल 39.4 kWh लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित है. यह 150 पीएस पावर और 310 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. सिंगल चार्ज करने पर यह कार आपको 456 किमी की रेंज देगी. महिद्रा की यह कार 7.2 kW चार्ज के साथ आता है. वहीं एक्सयूवी 400 ईसी 34.5 kWH लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आएगी तो 150 पीएस की पावर देगी और 310 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी. यह एक बार चार्ज करने पर 375 किमी की रेंज देगी. यह वेरिएंट 3.3 kW और 7.2 kW चार्जर के साथ आती है. आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि यह कार 8.3 सेकंड में 0-100 कमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. महिंद्रा की यह कार ड्राइविंग मोड में फन, फास्ट और फीयरलेस में आती है.

Tata Nexon को देगी कड़ी टक्कर

Mahindra XUV400 EV टाटा नेक्सॉन की ईवी मॉडल का कड़ी टक्कर देगी. वर्तमान में नेक्सॉन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इसके अलावा यह कार हुंडई कोना ईवी और एमजी जेडएस ईवी से भी बाजार में मुकाबला करेगी. महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार आर्किटक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लेक और इन्फिनिटी ब्लू कलर के साथ आएगी. इसके अलावा इन्फिनिटी ब्लू, सैटिन कॉपर के डुअल टोन का भी विकल्प ग्राहकों को मिलेगा.  

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles