Adss

Car Tips: चलती कार में आग लगने पर तुरंत करें ये काम, जान बचाने में मिलेगी मदद

Car Tips in Fire Situation: चलती कार में आग लगने की खबर अक्सर सामने आती है. हादसे में सवारी की मृत्यु तक हो जाती है. दरअसल, गाड़ी में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें इंजन की खराबी, शॉर्ट सर्किट, फ्यूल का अधिक रिसाव आदि शामिल हैं. अगर इसपर ध्यान न दिया जाए तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. ऐसी स्थिति में सूझबूझ और समझदारी से काम लेना बेहद जरूरी होता है. इसी के साथ आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं,  जिसकी मदद से आप चलती कार में लगे आग से खुद को बचा सकते हैं.

चलती कार में आग लगने से क्या होता है?

जानकारी के लिए बता दें, चलती कार में आग लगते ही कार के पावर विंडोज, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम आदि काम करने बंद हो जाते हैं. इसके कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है और लोगों की दम घुटने से मौत हो सकती है. हालांकि, इससे बचने के उपाय अगर आप पहले ही जान लेंगे, तो बेहतर रहेगा. इसके लिए आप आगे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

कार में आग लगने से बचाव के लिए करें ये उपाय:

कार की समय-समय पर सर्विसिंग करवाएं. दरअसल, सर्विसिंग के दौरान कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम, इंजन और टायरों की जांच की जाती है. अगर इसमें किसी भी खराबी का पता चले तो तुरंत उसे ठीक करवा लें.

कार में फालतू सामान रखना बंद कर दें. ज्यादा सामान से कार का वजन  बढ़ता है. ऐसे में इंजन पर लोड पड़ता है और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है.

कार में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें. आग लगने की स्थिति में फायर एक्सटिंग्विशर के इस्तेमाल से आग बुझाने में मदद मिल सकती है.

गर्मियों के समय कार को नियमित रूप से धोएं. दरअसल, गर्मियों में कार के अंदर का तापमान बढ़ जाता है. इसके कारण आग लगने की संभावना अधिक हो जाती है.

हमेशा CNG या LPG किट को किसी अधिकृत सेंटर से ही खरीदे और फिट कराएं. किट की क्वालिटी सही रहेगी तो आग लगने का खतरा भी कम होगा.

कार में ज्यादा मॉडिफिकेशन कराने से बचें. इससे कार के इंजन और अन्य भागों पर लोड बढ़ सकता है. साथ ही, आग लगने का खतरा भी बढ़ सकता है.

कार में आग लगने पर इन बातों का रखें ध्यान

अगर कभी चलती कार में आग लग जाए तो सबसे पहले इंजन को बंद करके गाड़ी की चाबी निकाल लें. इससे आग फैलने की संभावना कम हो सकती है.

अगर कभी लगे कि आपके कार से किसी तरह का धुआं निकल रहा है, बिना कुछ सोचे अपने वाहन को सड़क के किनारे रोकें और तुरंत बाहर निकल जाएं.

इस स्थिति में अगर दरवाजे लॉक हो जाए तो खिड़की के शीशे को तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास करें.

कार से निकलने के बाद के बाद आग से दूर हो जाएं और आग के कम होने का इंतजार करें.

आग लगी कार के बोनट को खोलने की कोशिश बिल्कुल न करें. इससे कार में आग की धधक बढ़ सकती है. अगर आग ज्यादा लगी है तो तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल कर उनसे मदद मांगे.

यह भी पढ़ें: Car Tips: गर्मियों में कैसे बढ़ेंगी आपके कार के टायर्स की लाइफ, जानिए यहां

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles