Adss

Tata Curvv SUV: जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा कर्व एसयूवी, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स और पावरट्रेन की पूरी डिटेल्स

Tata Curvv: टाटा कर्व एसयूवी 2024 में होने वाले सबसे बड़े कार लॉन्च में से एक है और देश में इसका लंबे समय से इंतजार है. इस मॉडल को इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया गया था. कर्व को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हालांकि हर बार इसे पूरी तरह से कवर किया गया था. 

डिजाइन

स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि एसयूवी अपने खास कूप-एस्क सिल्हूट को बनाए रखेगी, जो कि पीछे की ओर ढलान वाली रूफ के तौर पर दिया गया है. ऐसी उम्मीद है कि इसके अंतिम डिज़ाइन में रियर क्वार्टर ग्लास शामिल नहीं होगा. टाटा लाइनअप में कर्व एसयूवी में फ्लश-टाइप डोर हैंडल पेश करेगी, जो कंपनी के किसी कार में पहली बार है.

अपने खास डिजाइन एलिमेंट्स के बीच, एसयूवी में सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, फुल-वाइड एलईडी डीआरएल, वर्टिकल हेडलैंप, एक आर्किटेक्चर हुड और एक आकर्षक एलईडी स्ट्रिप से जुड़े एलईडी टेललैंप भी दिये गए हैं. इस अपकमिंग टाटा एसयूवी को कंपनी के जेन2 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा जो भविष्य की टाटा कारों के लिए भी इस्तेमाल होगा.

इंटीरियर और फीचर्स 

इंटीरियर के बारे में बात करें तो इसके कॉन्सेप्ट मॉडल के समान रहने की उम्मीद है. जिसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसकी अपील को बढ़ाने के लिए 360-डिग्री कैमरा, एचयूडी यूनिट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एडीएएस तकनीक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और छह एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.

पावरट्रेन

इस एसयूवी में सबसे खास इसके पावरट्रेन विकल्प हैं. सबसे पहले यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ बाजार में आएगी, जिसके बाद इसके पेट्रोल वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा. अनुमान है कि यह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी. हालांकि अभी इसके बैटरी पैक और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं है. इसके ICE वर्जन में टाटा के नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 125PS पॉवर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. उम्मीद है कि टाटा कर्व को बाद में सीएनजी पावरट्रेन (ट्विन सिलेंडर सेटअप) के विकल्प के साथ भी पेश किया जाएगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. साथ ही इसमें नई नेक्सन वाले 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- Royal Enfield को टक्कर देने के लिए Honda ने लॉन्च की नई रेट्रो-क्लासिक CB350 बाइक, जानें क्या है कीमत और फीचर्स 

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles