Adss

Yashasvi Jaiswal Car Collection: राजकोट में राज करने वाले यशस्वी जायसवाल के पास हैं एक से बढ़कर एक गाड़ियां, देखें कलेक्शन

Yashasvi Jaiswal Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बल्ले से तूफान मचा दिया. इस मुकाबले में यशस्वी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 236 गेंदों पर 14 चौके और 12 छक्कों की मदद 214 रन बनाए. अपनी धमाकेदार पारी के दमपर उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ा. बता दें, उत्तर प्रदेश के रहने वाले यह युवा खिलाड़ी महज 12 वर्ष की उम्र में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब यशस्वी के पास आलिशान फ्लैट के साथ कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. इसी के साथ आइए जानते हैं उनकी गाड़ियों के शानदार कलेक्शन के बारे में.

मर्सिडीज-बेंज सीएलए 200 (Mercedes Benz CLA 200)

जयसवाल के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज सीएलए 200 हैं, जिसे वो रेग्युलर यूज करते हैं. बता दें, यह एक कॉम्पैक्ट लग्जरी कार है,  जो कम फ्यूल में बेहतर चलने के साथ अपनी स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती है. मर्सिडीज बेंज CLA 200 की कीमत ₹35.99 लाख से शुरू होती है. भारत में ये गाड़ी पोलर व्हाइट, कैवनासाइट ब्लू, माउंटेन ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, जुबिटर रेड जैसे रंगों में उपलब्ध है.

टाटा हैरियर के हैं मालिक (Tata Harrier)

ये कार यशस्वी जयसवाल के पारिवार के लिए है. टाटा हैरियर एक मध्यम आकार की एसयूवी है, जो अपने शानदार इंटीरियर और आरामदायक सीटर के लिए प्रसिद्ध है. इसकी कीमत ₹15.49 लाख रुपये से शुरू होती है. भारत में इसकी ऑर्कस व्हाइट, बर्निंग रेड, ओशन ब्लू, एटलस ग्रे, कैसल ग्रे, रॉयल ब्लू कलर आपको मिल जाएगी.

महिंद्रा थार भी है उनके पास (Mahindra Thar)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय युवा क्रिकेटर जयसवाल एक ऑफ-रोड गाड़ी महिंद्रा थार के भी मालिक हैं. बता दें, यह एक दमदार एसयूवी है, जो अपने क्लासिक और रेट्रो डिजाइन के लिए मशहूर है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर इसकी माइलेज 15.2 किमी/लीटर है. स्पेशल फीचर वाले महिंद्रा थार में कुल 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: R Ashwin Car Collection: क्रिकेट ही नहीं कार के भी शौकीन भारत के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन, बेड़े में मौजूद हैं एक से बढ़कर एक गाड़ियां

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles