Adss

Dubai Sheikh’s Hummer: दुबई के ‘रेनबो शेख’ के पास है दुनिया की सबसे बड़ी हमर कार, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग, वीडियो वायरल

Rainbow Sheikh Hummer H1 X3: सोशल मीडिया पर इन दिनों दुबई के एक अरबपति शेख का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की हाइलाइट है शेख हमाद की हमर कार. खास बात यह है कि शेख की यह हमर रेग्युलर मॉडल से काफी बड़ी है. कार के शौकीन लोगों को यह तो मालूम है कि हमर एक काफी बड़ी एसयूवी है. हमर एच1 की लंबाई 184.5 इंच, ऊंचाई 77 इंच और चौड़ाई 86.5 इंच है. हालांकि, दुबई के एक अरबपति शेख ने इसे भी छोटा समझते हुए एक एडाप्टिव हमर H1 तैयार करवाया है, जो इसके रेगुलर मॉडल के आकार की तुलना में तीन गुना बड़ा है.

इस शेख का पूरा नाम शेख हमाद बिन हमदान अल नाहयान है और इन्हें ‘रेनबो शेख ऑफ दुबई’ के नाम से भी जाना जाता है. हमाद ऑटोमोबाइल के शौकीन हैं. इनके पास कारों के कलेक्शन का एक लंबा जखीरा है. यूएई के शाही शेख के पास 4×4 वाहनों के सबसे बड़े कलेक्शन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. उनके पास 4×4 में 718 कारों का कलेक्शन है.

20 बिलियन डॉलर है नेट वर्थ

दुबई शेख की विशाल हमर का सड़क पर चलते सामान्य वाहनों के साथ एक पुराना वीडियो ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस कार के सामने सड़क पर चल रही बाकी कारें बौनी नजर आ रही हैं. Motorious की रिपोर्ट के मुताबिक इसके तीन गुना साइज के चलते इसे Hummer H1 3X नाम दिया गया है. यह 46 फीट लंबी, 21.6 फीट ऊंची और 19 फीट चौड़ी है. इसके हर पहिए पर एक डीजल इंजन लगा है, जिसके कारण यह आराम से चल सकती है और इसी कारण यह फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. इसे खासतौर पर शेख हमाद के लिए तैयार किया गया है. शेख हमाद अमीरात की एक रॉयल फैमिली के सदस्य हैं और इनकी नेट वर्थ 20 बिलियन डॉलर है.

सोशल मीडिया पर आए मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो पर सोशल मीडिया में बहुत से मजेदार कमेंट्स छाए हुए हैं. जिसमें एक यूजर ने कहा, “मैं इसे ड्राइव के लिए ले जाना चाहता हूं” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट की लागत बहुत अधिक होगी. तीसरे ने लिखा, “मुझे मजा आता है यह जानकार कि ये अरब लोग अपना पैसा कैसे खर्च करते हैं.’

कैसी है ये कार?

यह हमर, सामान्य मॉडल का एक बड़ा रूप है. इसका इंटीरियर सामान्य मॉडल जैसा है. यह एक घर जैसा दिखता है और ये दो मंजिलों में फैला हुआ है. कार में एक लिविंग रूम और टॉयलेट के साथ-साथ दूसरी मंजिल पर स्टीयरिंग केबिन है. एक जानकारी के अनुसारशेख हमद के निजी कलेक्शन में करीब 3,000 वाहन हैं. उन्होंने अपने उपनाम- रेनबो शेख के लिए कलेक्शन में रेनबो के हर रंग में मर्सिडीज एस-क्लास की पूरी सीरीज को रखा है. शेख के पास कई कार म्यूजियम भी हैं, जिनमें से एक शारजाह में ऑफ-रोड वाहनों को डेडीकेटेड है. इसमें यह बड़ी हमर एच1, दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी समेत कई कारें हैं.

यह भी पढ़ें- Electric Two Wheelers: मॉनसून के वक्त अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का रखें विशेष ध्यान, नहीं होंगे भविष्य में परेशान, यहां जानें टिप्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles