Adss

Ather New Electric Scooter Launched: भारतीय बाजार में तीन नए वेरिएंट्स में लॉन्च हुई एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, दमदार पावरट्रेन से हैं लैस

Ather New Electric Scooter: भारतीय स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी () भारतीय वाहन बाजार में अपने मजबूत पकड़ बना रही है. इस कड़ी में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 के दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. एथर 450 के दो वेरिएंट्स में एथर 450S (Ather 450S) और एथर 450X (Ather 450X) स्कूटर शामिल है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 1.30 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये तय की है. बता दें कि कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लॉन्च के पहले ही अपने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग की शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी 450एस की डिलीवरी की शुरुआत अगस्त के आखिर में और 450एक्स की डिलीवरी के लिए अक्टूबर 2023 में करेगी.

यहां देखें टीजर

https://twitter.com/atherenergy/status/1690298509793382400?s=20

एथर 450एस की पावरट्रेन

एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने एक 2.9 kWh बैटरी पैक से लैस किया है. जिसके लिए कंपनी 115 किमी की आईडीसी रेंज मिलने का दावा करती है. वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की होगी. जिसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा तक की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम होगा. कंपनी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 36 मिनट्स में ही 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.

एथर 450एक्स की पावरट्रेन

नए और अपडेटेड एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 2.9kWh और 3.7 kWh के दो दमदार बैटरी ऑप्शन के भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जो कि क्रमशः 115 किमी और 150 किमी की दमदार राइडिंग रेंज देने का दावा करती है. बता दें कि ये स्कूटर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है.

जानें किन फीचर्स से हैं लैस

कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई तरह के एडवांस फीचर्स दिए हैं. जिसमें इसके स्विचगियर के साथ 7-इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसके अलावा इसमें एक खास फीचर FallSafe भी दिया गया है, जो अचानक स्कूटर की स्पीड कम ज्यादा होने पर इसके गिरने की स्थिति में मोटर को बंद कर देती है. इसके अलावा इसमें 50 से ऊपर की स्पीड पर भी अचानक ब्रेक लगाने पर इसमें दिया गया एमर्जेन्सी स्टॉप फीचर राइडर को सिग्नल देकर सावधान करने का काम करता है.

यह भी पढ़ेंः MG Motor ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, फिर बढ़ाई Hector और Gloster SUV की कीमतें

किससे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इन न्यू वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला ओला एस1 और एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles