Adss

KTM और Duke का बजेगा बैंड! बाजार में धूम मचाने आई Yamaha की ये दो शानदार बाइक्स

दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई बाइक्स पेश की है. यामाहा मोटर्स ने मोस्ट अवेटेड Yamaha R3 और Yamaha MT 03 बाइक लॉन्च कर दी है. बाइक के दिवाने लंबे समय से यामाहा के इन दोनों गाड़ियों का इंतजार कर रहे थे. कंपनी की यह दोनों बाइक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. लॉन्चिंग के बाद अब इसकी डिलीवरी नए साल से शुरू कर दी जाएगी. भारतीय बाजार में यामाहा की आर 3 बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा 300, KTM RC 390 और अप्रिलिया आर एस 457 से होगा. वहीं यामाहा की एमटी 03 की बात करें तो यह भारतीय बाजार में ड्यूक 390 और BMW G 310 R से कड़ा मुकाबला करेगी.

Yamaha R3 और MT 03 की कीमत

यामाहा ने अपनी बाइक आर 3 की कीमत 4.64 लाख रुपये रखा है. वहीं कंपनी ने एमटी 03 की कीमत 4.60 लाख रुपये रखा है. यह दोनों कीमत एक्स शो रूम है.

Yamaha R3 and MT 03 Features

यामाहा आर3 में कंपनी ने 321cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है. यह इंजन 40.4bhp पावर और 29.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी ने यही इंजन एमटी 03 के लिए भी इस्तेमाल किया है. यामाहा आर 3 में हेडलैंप के लिए LED लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS और ब्लूटूथ के बिना एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके अलावा, बाइक में एक स्लिपर, असिस्ट क्लच और यूएसडी फोर्क्स मिलते हैं. कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक वेल में उतारा है.

दूसरी ओर यामाहा एमटी 03 यूएसडी फोर्क्स और सस्पेंशन ड्यूटी के लिए मोनो-शॉक के साथ दोनों सिरों पर 17-इंच के पहिये हैं। बता दें कि MT 03 डुअल-चैनल ABS, LED हेडलैंप और LCD स्क्रीन के साथ आता है। यामाहा की बाइक्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में कंपनी को अपनी इन दोनों नई बाइक से भी यही उम्मीद है कि इन्हें भारतीय बाजार में बहुत पसंद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार लेने का बना रहे हैं मन, तो अभी जाए टाटा मोटर्स, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles