Adss

Triumph Thruxton 400 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानिए क्या होगी खूबियां और इंजन की पूरी डिटेल

Upcoming Triumph Bike: प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने बजाज के साथ मिलकर जुलाई 2023 में भारतीय बाजार में 400cc की सेगमेंट में दो बाइकों को लॉन्च करने के बाद ट्रायम्फ इसी सेगमेंट में एक और नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस बार एक सेमी-फेयर्ड कैफे रेसर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल, जो थ्रक्सटन 400 होने की तरफ इशारा करती है. क्या ये ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 मोटरसाइकिल है? यहां जान लीजिए इसके टेस्टिंग मॉडल की स्पाई शॉट्स से मिली जानकारी.

Triumph Thruxton 400: डिजाइन

स्पीड 400 वाले प्लेटफॉर्म पर डेवलप एक नए मॉडल को विदेशी धरती पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, यह मोटरसाइकिल बड़ी ट्रायम्फ थ्रक्सटन 1200 की तरह दिखती है. नई मोटरसाइकिल का नाम ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 हो सकता है. मोटरसाइकिल के पहियों, बार-एंड मिरर, गोल एलईडी हेडलाइट और फ़्यूल टैंक सहित कई डिजाइन एलिमेंट्स को स्पीड 400 मॉडल के साथ शेयर किया गया है. इसके अलावा, मोटरसाइकिल में समान अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मफलर और 17 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है.

Triumph Thruxton 400: हार्डवेयर

इसमें सबसे बड़ा बदलाव एक कैफे रेसर फ्रंट काउल की मौजूद होना है. ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 अधिक एग्रेसिव फुटपेग, एक कॉम्पैक्ट रियर एलईडी टेल-लैंप और नीचे की ओर दिए गए इंडिकेटर्स के साथ आता है. मोटरसाइकिल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक के साथ आती है. 

मोटरसाइकिल में वही सिंगल-पीस सीट दी गई है, जो स्पीड 400 में भी मिलती है. हालांकि इसमें फुली अपडेटेड स्क्वायर शेप पिलियन ग्रैब रेल दी गई है. इस मोटरसाइकिल के 17 इंच व्हील्स के साथ पिरेली रोसो 3 रबर टायर दिए गए हैं. जो इंटरनेशनल-स्पेक स्पीड 400 में मिलने वाले रबर टायर के समान हैं. भारत-स्पेक मॉडल में स्थानीय ब्रांड एमआरएफ या अपोलो के रबर टायर मिल सकते हैं, जो कि स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X में मिलने वाले टायर के समान.

Triumph Thruxton 400: पावरट्रेन 

इसमें 398cc, सिंगल-सिलेंडर TR-सीरीज़ इंजन मिलने की संभावना है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 8,000rpm पर 40bhp पॉवर और 6,500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस मोटरसाइकिल डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा. ट्रायम्फ इसमें अधिक आक्रामक एक्सपीरियंस देने लिए इसके डाइनल ड्राइव गियरिंग में कुछ बदलाव कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Car Winter Tips: जानलेवा साबित हो सकता है सर्दियों में कार ब्लोअर का इस्तेमाल, भूल कर भी न करें ये काम

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles