Adss

Cars for Mountain: साधारण कार से ना करें पहाड़ों का सफर, जानिए किस तरह की गाड़ियां आपके लिए होंगी परफेक्ट

Best Cars for Mountain: पहाड़ों पर यात्रा करना काफी रोमांचित होती है. खास तौर पर पहाड़ो पर कार (Car) से यात्रा करना काफी रोमांचकारी होता है. पर इसके लिए आपके पास पहाड़ों पर यात्रा करने लायक एक परफेक्ट कार होना बहुती जरूरी है. इसलिए पहाड़ों पर यात्रा करने से पहले यह हमेशा क्लियर कर लेना चाहिए कि आपकी कार पहाड़ों पर यात्रा करने के लिए फिट है या नहीं?

पहाड़ों के लिए चाहिए अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस

दरअसल, पहाड़ों पर कई उबड़-खाबड़ रास्ते मिलते हैं जिसपर सामान्य गाड़ियों का चलना आसान नहीं होता है. ऐसे में अगर पहाड़ों पर चलाने के लिए गाड़ी खरीद रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए की आप एक ऑफ रोडिंग कार खरीदे. क्योंकि इन कारों ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clarence) काफी अच्छा होता है. जिसके वजह से यह उबड़ खाबड़ रास्ते पर भी बड़ी आसानी से निकल जाती है.

पहाड़ों पर सफर के लिए है ये गाड़ियां परफेक्ट

पहाड़ों के रास्तों पर अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कार की बात करें तो महिंद्रा अल्टुरस जी4 का नाम सबसे पहले आता है.इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 244 मिमी है. वहीं, ऐसी कुछ अन्य कारों की बात करें तो Isuzu D-Max एमयू-एक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 230 मिमी है, Mahindra Thar का ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी है, टोयोटा फॉर्च्यूनर का ग्राउंड क्लीयरेंस 221 मिमी है, किआ सोनेट का ग्राउंड क्लीयरेंस 211 मिमी है, निसान किक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है, टाटा नेक्सन का ग्राउंड क्लीयरेंस 209 मिमी है, फोर्स गोरखा का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी है और रेनो डस्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी है.

आप इन कारों के अलावा भी कोई भी कार चुन सकते हैं पर ध्यान रहे कि वही कार का चयन करें जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा हो. क्योंकि पहाड़ों पर चलने के लिए अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस होना बहुत जरूरी है. वहीं कार का इंजन भी दमदार होना चाहिए जिसकी मदद से वह पहाड़ों पर आसानी से चढ़ सके.

यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: कार ड्राइव करते समय गलती से भी ना करें ऐसा, वरना भुगतना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles