Adss

इलेक्ट्रिक कार लेने का बना रहे हैं मन, तो अभी जाए टाटा मोटर्स, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

इस साल के खत्म होने से पहले अगर आप भी अपने घर अपनी सपनों की कार लाना चाहते हैं वो भी इलेक्ट्रिक वर्जन में तो आज का यह आर्टिकल आपके बड़े काम का होने वाला है. दरअसल, टाटा मोटर्स अपने पूरे ईवी पोर्टफोलियो  पर इस साल के अंत में बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है. कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी कि कंपनी अपने प्री फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी लाइन-अप पर 2.60 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. अब जानकारी सामने आई है कि टाटा मोटर्स अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टियाओ ईवी हैचबैक (Tiago EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) कॉम्पैक्ट सेडान पर बड़ी डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की ओर से यह ऑफर 31 दिसंतक तक जारी रहेगी. ऐसे में यहां पढ़े ऑफर की पूरी डिटेल्स.

Tigor EV पर डिस्काउंट

इस महीने टिगोर ईवी को खरीदने वाले ग्राहक सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये के कैश डिस्काउंट का लाभ कंपनी की ओर से दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी इनपर 10 हजार रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. ऐसे में इस कार को अगर आप अभी खरीदते हैं तो आपके लगभग 1.10 लाख रुपये बच सकते हैं. टिगोर ईवी की फिलहाल एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच में उपलब्ध है.

Tata Tiago EV
Image Source: Twitter

टिगोर ईवी में 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक यूनिट मिलता है, जिससे ARAI प्रमाणित 315 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इस सेटअप के साथ टिगोर ईवी 75hp और 170Nm का आऊटपुट जेनरेट करने वाले एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें: SA vs IND: जन्मदिन पर पंजा खोलने वाले Kuldeep Yadav कारों के भी हैं शौकीन, जानिए किन गाड़ियों के हैं मालिक

Tiago EV पर भी बचेंगे लाखों रुपये

टाटा मोटर्स की एक नई इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी के चुनिंदा वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है, लेकिन इसमें कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिलता है. इसके बजाय, खरीदार 55,000 रुपये तक के ग्रीन बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं, जो ईवी अपनाने के लिए एक प्रोत्साहन स्कीम है. टियागो ईवी पर 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. शोरूम कीमतें 8.69 लाख से 12.04 लाख रुपये के बीच हैं.

Tata Tigor EV
Image Source: Twitter

टाटा की ओर से यह कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है इसमें मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज शआमिल हैं. टियागो मीडिया रेंज 250 किमी की रेंज के वाले 19.2kWh की बैटरी पैक और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 315 किमी की रेंज वाले 24kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles