Adss

भारत में लॉन्च हुई नई मारुति ब्रेजा, जानिए इसके शानदार फिचर्स और कीमत के बारे में

New Maruti Brezza Launch: मारुति सुजुकी (Maruti Shuzuki) आज अपनी नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी ब्रेजा (SUV Brezza) 2022 भारत में लॉन्च दी है। जिसका लोग काफी लंबी से इंतजार (Most Awaited SUV) कर रहे थे। इसकी शुरुआती कीमत (Price) 7.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। इसे 11 वैरिएंट में लॉन्च (Launch) किया गया है। नई मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ ही ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स (Features) के साथ पेश किया जाएगा। नई ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ (Electric Sunroof) जैसे फीचर के साथ नए जमाने की टेक्नोलॉजी और कनेक्टेड फीचर के साथ मिलेगी। तो चलिए आपको बताते हैं क्या खास है इस कार में।

शानदार फीचर्स

New Maruti Brezza में आपको कई हाई-टेक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें अपग्रेडेड इंटीरियर और शानदार डैशबोर्ड के साथ ही वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला फ्री स्टैंडिंग 9 इंच स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एलेक्सा वॉयस कमांड और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी और 6एयरबैग्स समेत कई अन्य लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- बड़ी बैटरी और ज्यादा रेंज के साथ जल्द आ रहा है Ather 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola को देगा टक्कर

बेहतरीन डिजाइन

नई मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के लूक के बारे में बात करें तो इस एसयूवी में नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन C-आकार के LED DRL मिलेंगे। वहीं नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और LED टेललैंप होंगे। कंपनी इस SUV को कई कलर स्कीम में भी पेश की है

इंजन और गियरबॉक्स

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में अपडेटेड 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि XL6 और अर्टिगा में भी है। यह मोटर 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा।
नई कॉम्पैक्ट SUV का मुकाबला राइवल्स हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर से होगा।

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles