Adss

बड़ी बैटरी और ज्यादा रेंज के साथ जल्द आ रहा है Ather 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola को देगा टक्कर

Ather Electric Scooter 2022: भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पहचान बना चुकी एथर एनर्जी (Ather Energy) अब अगले स्तर की ओर बढ़ रही है। कंपनी बाजार में मौजूद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) 450X और 450 Plus की बैटरी साइज में बदलाव करने जा रही है। ऐसे में इन दोनों ई-स्कूटर की रेंज बढ़ जाएगी। खबरों की माने तो दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों के आकार में भी बदलाव हो सकता है. एक बड़े बैटरी पैक (Big Battery) में फिट होने के लिए एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather Electric Scooter) का आकार बढ़ाया जा सकता है। स्कूटर की रेंज बढ़ने से इसकी सीधी टक्कर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) से होगी।

ये होंगे बदलाव

जानकारी के अनुसार, एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा 2.9kWh के बजाय 3.66kWh के बड़े बैटरी पैक का उपयोग कर सकता है। एथर 450X की वर्तमान में एक बार चार्ज करने पर लगभग 85km की रेंज है। ऐसे में एक बार बड़ा बैटरी पैक मिलने पर इसकी रेंज बढ़ सकती है। यानी यह 108 किमी तक जा सकती है। दूसरी ओर, एथर 450 प्लस की रेंज एक बार चार्ज करने पर 116 किमी के करीब है। जो 146 किमी तक बढ़ सकता है। खबर यह भी है कि कंपनी Ola S1 को टक्कर देने के लिए एथर 450 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकती है। एथर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के डाइमेंशन में भी कुछ बदलाव कर सकती है। इसका व्हीलबेस 9mm तक बढ़ाया जा सकता है तो यह 1296mm का होगा. ई-स्कूटर की मौजूदा ऊंचाई 1103mm है, जिसे बढ़ाकर 1114mm किया जाएगा। सबसे बड़ा बदलाव स्कूटर की लंबाई में होगा।

यह भी पढ़ें- शानदार लुक और  बेहतरीन फिचर्स के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगी Kia Sonet X Line, जानें खास बातें

इसे 25mm बढ़ाकर 1,837mm किया जाएगा। इन बड़े बदलावों के साथ, यह उन ग्राहकों की सूची में हो सकता है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद करते हैं। एथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 8bhp की पावर और 26Nm का टार्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी भरकर 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और इको के दो ड्राइविंग मोड हैं। यह ईको मोड में 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी की दूरी तय करता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। यह 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles