Adss

Mahindra Scorpio N vs Tata Safari: जानिए कौन सी एसयूवी रहेगी आपके लिए बेस्ट? देखें कम्पेरिजन

Mahindra Scorpio N vs Tata Safari: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर SUV Scorpio का अपडेट वर्जन Scorpio N लॉन्च किया है. इसे कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है. हालांकि, Scorpio-N के खिलाफ सबसे मजबूती स्थिति में Tata Safari नजर आती है. पहले से भी यह दोनों कारें एक-दूसरे को टक्कर देती रही हैं. अब दोनों का ही नया वर्जन बाजार में आ चुका है. टाटा ने Safari को पहले ही नए रूप में लॉन्च कर दिया था और अब महिंद्रा ने स्कॉर्पियो को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है.

अगर आप भी नई 7-सीटर SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां दो सबसे पॉपुलर SUV Scorpio N और Tata Safari में कम्पेयर कर रहे हैं. जिससे आप समझ सकते हैं कि कौन सी SUV आपके लिए बेस्ट रहेगी?

साइज और व्हीलबेस

Tata Safari की तुलना में महिंद्रा Scorpio N का साइज बड़ा है. SUV के आयामों को दिखाने वाले आंकड़े भी यही कहानी बयां करते हैं. महिंद्रा Scorpio N की लंबाई 4,662 मिमी, चौड़ाई 1,917 मिमी और ऊंचाई 1,875 मिमी है. इसी तरह, सफारी की लंबाई 4,661 मिमी, चौड़ाई 1,894 मिमी और ऊंचाई 1,786 मिमी है. इसके अलावा, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 2,750 मिमी का बड़ा व्हीलबेस है, जो टाटा सफारी की तुलना के व्हीलबेस 2,741 मिमी की तुलना में थोड़ा ज्यादा है.

यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई नई मारुति ब्रेजा, जानिए इसके शानदार फिचर्स और कीमत के बारे में

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो दोनों SUV में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं. महिंद्रा Scorpio N में वॉयस कमांड के साथ एलेक्सा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन, एड्रेनोएक्स, ड्राइवर नींद अलर्ट , सोनी 3 डी सराउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल जैसे बहुत से फीचर्स आते हैं. वहीं, टाटा ने Safari में काजीरंगा और डार्क एडिशन जैसे कई वेरिएंट के साथ कुछ फीचर्स जोड़े हैं. टाटा सफारी में 6 एयरबैग, टेरेन रिस्पॉन्स मोड, सनरूफ, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और आईआरए-कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7.0-इंच डिजिटल डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं.  

इंजन

नई Scorpio N में दो इंजन का ऑप्शन दिया है. एक 2.0L टर्बो-पेट्रोल और एक 2.2L टर्बो-डीजल. पेट्रोल इंजन का पीक आउटपुट 202 पीएस है. 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों उपलब्ध हैं. जबकि, टाटा सफारी में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन, केवल एक इंजन विकल्प प्रदान करता है और 170 पीएस और 350 एनएम की क्षमता रखता है. ग्राहकों के पास 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के बीच एक विकल्प है.

कीमत

महिंद्रा Scorpio N की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो की 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. टाटा Safari 15.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 22.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.



Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles