Adss

लॉन्च हुई Maruti Suzuki 2022 Baleno, जानें कार के शानदार फीचर्स और कीमत

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. Baleno Facelift को हेड अप डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट और 360 डिग्री कैमरा व्यू के साथ बाजार में उतारा गया है. वहीं कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.35 लाख (एक्स शोरूम) रखी गई है. Baleno की ग्राहकों का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक इस गाड़ी की 25 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. वहीं माइलेज की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि ये कार 22.9kmpl का माइलेज देगी.

5 कलर में किया गया लॉन्च

नई Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022 को पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इस कार को आप सुजुकी की नेक्सा शोरूम में जाकर खरीद सकते हैं. Baleno Facelift में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है और इसमें 6 एयर बैग्स, एंटी हिल कंट्रोल औऱ कई तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस शानदार एसयूवी में बड़े फ्रंट ग्रिल के साथ सुजुकी लोगो, डीआरएल टेल लैंप औऱ नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.

य़ह भी पढ़ें: इस साल आएगी MARUTI ALTO 800 की नेक्सट जनरेशन, लॉन्च से पहले जानें इसकी खूबियां

दिया गया है नया इंफोटेनमेंट सिस्टम

बलेनो 2022 में हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा और एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें सुजुकी कनेक्ट एलेक्सा वॉयस जैसे फीचर्स से भी लैस किया गया है.

Baleno की बिक चुकी है 10 लाख से ज्यादा यूनिट

Maruti Suzuki ने भारत में बलेनो को साल 2015 में लॉन्च किया था. इस गाड़ी को अबतक दुनिया के 102 देशों में एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है. वही सुजुकी ने अबतक इस खास एसयूवी के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है. वहीं यह कार मारुति सुजुकी की पहली BSIV कार थी. कंपनी ने बलेनो के अपडेटेड वर्जन को बनाने के लिए 1150 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 30 दिनों में HERO ने अपनी इस बाइक के बेच दी 2 लाख से ज्यादा यूनिट, जानें इसकी खूबियां

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles