Adss

Skoda के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल लॉन्च होगी Skoda Slavia, जानें इसके फीचर्स

स्कोडा के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल कंपनी कल भारतीय बाजार में स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) लॉन्च करने वाली है. दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा इस कार के लॉन्च के पहले एक स्पेशल ऑफर दिया है, जिसके तहत कंपनी कार पर चार साल का मेंटेनेंस पैकेज ऑफर करेगी. कंपनी के इस खास ऑफर के बाद स्कोडा स्लाविया की मेंटेनेंस कॉस्ट सिर्फ 0.46 पैसे/किमी होगी. भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Honda City, Hyundai Verna और Maruti Ciaz जैसी कारों से होगा.

कार के फीचर्स

कार में पिछे वाली सीटों के पास मोबाइल और अन्य डिवाइस चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है. वहीं इनफोटेनमेंट और नेविगेशन के लिए इस कार में 10 इंज का टचस्क्रीन मिलती है. इसके सिस्टम को यूज करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में माय स्कोडा ऐप को डाउनलोड कर कार के सिस्टम से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.

वहीं इस कार की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो स्लाविया में पैसेंजर की सुरक्षा को देखते हुए 6 एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा एटीलॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर शामिल हैं. वहीं कार में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स भी दी गई है. इसके साथ ही इसमें रेन सेसिंग वायपर्स और टायर में एयर प्रशर सेसंर दिए गए हैं. ये किसी भी तरह की सड़क पर चलने के लिए तैयार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:लॉन्च हुई Maruti Suzuki 2022 Baleno, जानें कार के शानदार फीचर्स और कीमत

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

स्कोडा की स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई की वरना से होगा. क्योंकि होंडा सिटी में भी 1.5 लीटर आईवीटेक डोओएचसी पेट्रोल इंजन और 1.5 आईडीटीईसी डोओएचसी डीजल इंजन मिलता है. वहीं हुंडई की वरना में 1.5 एमपीआई पेट्रोल 1.0 कपा टर्बो जीडीआई पेट्रोल औऱ 1.5 यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन मिलता है.   

यह भी पढ़ें: इस साल आएगी Maruti Alto 800 की नेक्सट जनरेशन, लॉन्च से पहले जानें इसकी खूबियां

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles