Adss

इस साल आएगी Maruti Alto 800 की नेक्सट जनरेशन, लॉन्च से पहले जानें इसकी खूबियां

Maruti Suzuki Alto

Maruti Alto 800 को भारत की सबसे किफायती कार माना जाता है. भारतीय कार बाजार में यह सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. इस साल ही मारुति इसके नए अवतार और अपडेटेड वर्जन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. अब मारुति ऑल्टो का नया और अपडेटेड वर्जन नए लुक से साथ आएगी.

कंपनी इस कार में इस बार कई नए फीचर्स लाएगी. कंपनी ने फिलहाल इस कार के कीमत क्या होगी इसकी जानकारी नहीं दी है. पर अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 5 लाख रुपये से कम होगी और इसे इसी दम पर लॉन्च किया जाएगा. Maruti Alto Next Generation का भारतीय बाजार में रेनो क्विड जैसी कारों से टक्कर होगा.

यह हो सकते हैं फीचर्स

Maruti Suzuki Alto 800 Next जेनरेशन में 796सीसी, 3 सिलेंडर नेचुरली आस्पीरेटड पेट्रोल इंजन हो सकता है. यह इंजन 48 पीएस मैक्सिमम पावर और 69 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ग्राहकों को मिलेगा.

Maruti Suzuki Alto 800 को भारतीय रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. यह लाइटवेट हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. इसमें एस-प्रेसो जैसा लुक देखने को मिल सकता है. ऑल्टो क्रॉसओवर स्टाइल की हो सकती है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 30 दिनों में Hero ने अपनी इस बाइक के बेच दी 2 लाख से ज्यादा यूनिट, जानें इसकी खूबियां

ऑल्टो पहले की तरह इस बार भी किफायती ही रहेगी. इसके टॉप एंड वैरिएंट में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. जो कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला हो सकता है.

ऑल्टो 800 में पावर विंडोज, एलईडी डीआरएल व्हील कैप्स, डुअल एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी और रिवर्स पार्किंग जैसे तमाम फीचर्स दिए जा सकते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ फीचर्स बेस बेरिएंट में नहीं हो सकते हैं.

भारत में इस कार को इसी साल लॉन्च करने की तैयारी कंपनी कर रही है. हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी कंपनी के ओर से नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: Toyota Innova 2023 की पहली तस्वीर आई सामने, जानें इसके डिटेल्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles