Adss

New Bike Launch: भारतीय बाजार में धूम मचाने आई Honda की नई CB200X बाइक, जानें क्या कुछ मिलेगा खास

New Honda CB200X Bike: दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2023 CB200X (2023 Honda CB200X) एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च के पहले ही इसकी बुकिंग की शुरुआत कर दी थी. जिसे कंपनी के रेड विंग डीलरशिप से इस धमाकेदार बाइक की बुकिंग करायी जा सकती है. बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,46,999 रुपये तय की है. खास बात यह है कि इस नई को कंपनी ने नए बीएस6 मानकों के अनुसार डिजाइन किया है.

कैसा है नई होंडा CB200X का डिज़ाइन

इस नई बाइक के डिजाइन की बात करें तो ये कंपनी की ही CB500X एडीवी पर आधारित बाइक है. जिसमें डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम के साथ नए ग्राफिक्स के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, जिसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स और एक्स-शेप में एलईडी टेल लैंप भी शामिल हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने इस बाइक को नए बीएस6 मानकों के अनुसार डिजाइन किया है. साथ ही ग्राहक इस बाइक को तीन कलर शेड्स में खरीद सकते हैं. जिसमें पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और डिसेन्ट ब्लू मेटैलिक कलर शामिल है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक पर 10 साल की स्पेशल वारंटी का ऑफर दे रही है, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल है.    

दमदार इंजन से लैस है होंडा CB200X

नई होंडा CB200X में इंजन के तौर पर कंपनी ने एक नया 184.40cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OBD2-मानक वाला PGM-FI इंजन दिया है. जो कि 8,500rpm पर 17hp की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 15.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इस बाइक में कई सेंसर और मॉनिटर कंपोनेंट मिलते हैं, जो उत्सर्जन परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकते हैं. वहीं कंपनी के मुताबिक, इस बाइक में किसी खराबी का पता चलते ही इसके पैनल में वार्निंग लाइट जलने लगती है.

इन धमाकेदार फीचर्स से है लैस

इस नई बाइक में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल पेटल डिस्क ब्रेक दी गई है. इसके साथ ही एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है. जो कि गियर के डाउन शिफ्टिंग के समय रियर व्हील को लॉक होने से बचाता है.

यह भी पढ़ेः Range Rover Velar: JLR ने भारतीय बाजार में लॉन्च की अपनी नई अपडेटेड लग्जरी 2023 वेलार एसयूवी, कीमत इतनी कि खूल जाएंगी आंखें

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद नई होंडा CB200X का सीधा मुकाबला हीरो X+ 200 4V, सुजुकी वी स्ट्रोम SX250, केटीएम एडवेंचर 250, बजाज पल्सर NS200 जैसी बाइक्स से होता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles