Adss

Kia Motors ने अपने Seltos एसयूवी की लाइनअप में शामिल किए दो नए वेरिएंट्स, जानें इनमें क्या मिलेगा खास

Kia Seltos New Variants: साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर किआ सेल्टॉस एसयूवी (Kia Seltos SUV) के लाइनअप में विस्तार किया है. जी हां… किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में किआ सेल्टॉस के दो नए वेरिएंट्स – जीटीएक्स+ (एस) और एक्स-लाइन (एस) को शामिल किया है. बता दें कि इन दोनों वेरिएंट्स में कंपनी ने किआ सेल्टॉस के मौजूदा वेरिएंट्स के मुकाबले थोड़े बदलाव किए हैं.

कितनी है नए वेरिएंट्स की कीमत?

किआ मोटर्स के भारतीय बाजार में अपने मोस्ट पॉपुलर एसयूवी कारों में एक किआ सेल्टॉस के दो नए वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसमें कंपनी ने सेल्टॉस के GTX+ (S) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.39 लाख रुपये तय की है. वहीं किआ सेल्टॉस के X-Line (S) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.59 लाख रुपये तय की गई है. बता दें कि सेल्टॉस के यह दोनों वेरिएंट्स रेंज में मौजूदा GTX+ और X-Line वेरिएंट के नीचे स्थित हैं.

दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध

किआ सेल्टॉस के दोनों नए वेरिएंट्स में दो इंजनों का ऑप्शन दिया गया है. जिसमें एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. यह दोनों इंजनों से क्रमशः 160bhp और 115bhp की मैक्सिमम पॉवर के साथ 253Nm और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स, जबकि डीजल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.

लेटेस्ट फीचर्स से लैस

फीचर्स की बात करें तो नए सेल्टोस GTX+ (S) और X-Line (S) वेरिएंट्स में ADAS सेफ्टी सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डुअल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 18-इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ एक रिवर्स कैमरा और 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है. ग्राहक 20,000 रुपये अधिक खर्च करके ऑल-ब्लैक रूफ लाइनिंग को भी चुन सकते हैं. वहीं इन दोनों वेरिएंट्स में बोस साउंड सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा नहीं दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः New Bike Launch: भारतीय बाजार में धूम मचाने आई Honda की नई CB200X बाइक, जानें क्या कुछ मिलेगा खास

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ ही किआ मोटर्स की इन धमाकेदार किआ सेल्टॉस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसे मॉडल्स के साथ होता हैं.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles