Adss

भारतीय बाजार में लौटी Honda Shine 125, नए आरडीई नॉर्म्स के साथ दो वेरिएंट्स में हुई लॉन्च

New Honda Shine 125 launched: भारतीय वाहन बाजार में टू-व्हीलर सेग्मेंट पर राज करने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में अपने ने होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) बाइक को 20 अप्रैल को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की खास बात यह है कि इसे घरेलू बाजार में OBD2- कंप्लायंस के साथ लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से नए आरडीई नॉर्म्स लागू किए थे. जिसके अनुसार सभी दोपहिया वाहनों में OBD2-मानक के इंजन को अनिवार्य कर दिया है. जिससे कई कंपनियों के दोपहिया वाहन बाजार में बंद हो गए थे. जिसके बाद से सभी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां अपने-अपने वाहन में नए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम (OBD2-A) से अपडेट करके फिर से बाजार में उतार रही हैं. हालांकि बात करें नई होंडा शाइन 125 के बारे में तो कंपनी ने इस बाइक दो वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79,800 रुपये तय की गई है.

नए कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में पेश

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने न्यू लॉन्च होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) को पांच नए कलर ऑप्शन्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसमें मैट एक्सिस ग्रे, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, ब्लैक, जिनी ग्रे और रिबेल रेड मेटैलिक कलर शामिल है.

मिलेगा 10 साल का वारंटी पैकेज

कंपनी अपनी नई 2023 होंडा शाइन 125 बाइक में ग्राहकों को दस साल के वारंटी पैकेज का ऑफर दे रही है. जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी का ऑफर दिया जा रहा है. जिससे ग्राहक इस नई होंडा शाइन 125 बाइक में कुल 10 साल की वारंटी का फायदा पा सकते हैं.

पावरफुल इंजन से लैस होंडा शाइन 125

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपने नई होंडा शाइन 125 के देश ने नए रियल ड्राइविंग एमिशन ओबीडी 2 – मानक (New RDE OBD-2 Norms) से अनुसार अपडेटेड इंजन से लैस किया है. जिसमें 125 सीसी पावर की PGM-Fi इंजन का प्रयोग किया है. जो कि इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी से लैस है. जिससे इसका इंजन 10.3 hp की मैक्सिमम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. नई आरडीई नॉर्म्स से अपडेटेड इस बाइक के इंजन में फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. जिसमें पिस्टन कूलिंग जेट होने की वजह से ये कम घर्षण करता है. इससे इंजन का टेम्प्रेचर भी मेंटेन रहता है. साथ ही अच्छी परफॉरमेंस और बेहतर इलेक्ट्रिसिटी भी जेनरेट करता है और फ्यूल इफिसिएंशी में भी सुधार करता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बाइक के माइलेज से रिलेटेड कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

यह भी पढ़ेंः EV Care Tips in Rainy Season: बारिश में ऐसे रखें अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी का ख्याल, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

लाजवाब फीचर्स से है लैस

फीचर्स के तौर पर इस नई बाइक में साइलेंट इंजन स्टार्ट के लिए होंडा एसीजी मोटर (ACG Motor) दिया गया है. जिससे बाइक स्टार्ट करने पर ज्यादा आवाज नहीं करती है. इसके साथ इसमें स्टार्ट/स्टॉप स्विच, हैलोजन हेडलैंप, फ्यूल गेज, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे कई फीचर्स से लैस किया गया है. इसके अलावा बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलता है. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक-टाइप शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. वहीं ब्रैकिंग सिस्टम में इसमें इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है, साथ ही फ्रंट में 130 mm ड्रम / 240 mm डिस्क ब्रेक और बैक साइड में 130 mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles