Adss

Helmet Detection System: अब बिना हेलमेट नहीं चलेगा स्कूटर, OLA लेकर आ रही है नई टेक्नोलॉजी, जानें डिटेल्स

Helmet Detection System: भारत में सड़कों पर बिना हेलमेट के राइड करना एक नॉर्मल बात है. हम में से कई लोग ऐसे हैं जो आज भी सुरक्षा का ख्याल नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से आए दिन कई लोगों की जान चली जाती है. लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए Ola Electric अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम पर काम कर रही है. ये बहुत अच्छा कदम है, जिससे सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा. आइए जानते हैं क्या है ये सिस्टम और ये कैसे काम करता है.

बिना हेलमेट स्टार्ट नहीं होगा स्कूटर

हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ्टी को एक बार स्कूटर में ऑफर किया जाएगा. जिसके बाद अगर स्कूटर चलाने वाला व्यक्ति बिना हेलमेट स्कूटर स्टार्ट करने की कोशिश करेगा तो स्कूटर पार्क मोड में ही रहेगा और उसे चलाया नहीं जा सकेगा. लेकिन जैसे ही वह हेलमेट पहन लेगा तो स्कूटर के सेंसर हेलमेट को सेंस कर लेंगे और फिर स्कूटर राइड मोड में आ जाएगा.

कैसे काम करता है डिटेक्शन सिस्टम

ओला का डिटेक्शन सिस्टम कैमरे का इस्तेमाल करके यह जान लेता है कि वाहन सवार ने हेलमेट पहना है या नहीं. फिर वह यह जानकारी कन्ट्रोल यूनिट को भेजता है और फिर मोटर कंट्रोलर यूनिट को रिले किया जाता है, जो यह निर्धारित करता है कि व्हीकल राइड मोड में स्विच करेगा या नहीं.

क्या होगा फायदा

भारत में लाखों हादसे होते हैं, जिनमें कई हजार लोगों की मौत हो जाती है. हादसों का कारण लापरवाही होता है. अधिकतर दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते हैं. जिससे हादसे के समय गंभीर चोट का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन अगर इस तरह का सेफ्टी फीचर दो पहिया वाहन में लाया जाता है तो निश्चित तौर पर इससे हादसों के गंभीर होने का खतरा कम हो जाएगा.

ओला इलेक्ट्रिक देश की नंबर-1 कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 में 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचकर अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बिक्री के इस आंकड़े के साथ कंपनी पिछले महीने भी देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता रही. ओला इलेक्ट्रिक के बाद टीवीएस मोटर 20,233 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचकर दूसरे पायदान पर रही.

यह भी पढ़ें- Viral Video: हाईवे पर पलटी बस, तेज रफ्तार ने ले ली कई लोगों की जान

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles