Adss

Tata Punch iCNG: मुंबई-पूणे हाईवे पर स्पॉट हुए टाटा मोटर्स की टाटा पंच आईसीएनजी, लॉन्च के बाद हुंडई एक्सटर से होगा मुकाबला

Upcoming Tata Punch iCNG: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) लगातार अपने सीएनजी वाहनों के पोर्टफोलियो का बड़ी तेजी से विस्तार कर रही है. और इसी बीच आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की जल्द ही अपने टाटा पंच आईसीएनजी (Tata Punch iCNG) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में उसकी अपकमिंग टाटा पंच आईसीएनजी कार का टेस्ट मॉड्यूल टेस्टिंग के दौरान मुंबई-पुणे हाईवे पर स्पॉट किया गया है. खास बात यह रही कि इसे बिना कवर देखा गया है.

2023 ऑटो एक्सपो में हुई थी पेश

टाटा मोटर्स के अपकमिंग न्यू टाटा पंच आईसीएनजी कॉम्पैक्ट एसयूवी से कंपनी ने इसी साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पर्दा हटाया था. आपको बता दें कि टाटा पंच आईसीएनजी कंपनी की चौथी पेशकश होगी, जिसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ पेश किया जाएगा.

बिना कवर के स्पॉट हुआ टाटा पंच आईसीएनजी

मुंबई-पूणे हाईवे पर स्पॉट किया गया टाटा पंच आईसीएनजी टेस्ट मॉड्यूल वाइट कलर का था जो कि बिना किसी कवर के हाईवे पर फराटे मार रहा था. जिसकी तस्वीरें वायरल हो गई. इसके टेल गेट पर आईसीएनजी का बैज लगा हुआ था, जिसे टेप से कवर किया गया था. इसके अलावा फोटो में कार के नीच सेट किए गए स्पेयर व्हील को भी देखा जा सकता है. जिससे यह कन्फर्म होता है कि इसे भी ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जायेगा. जोकि इस सेगमेंट में पहली एसयूवी होगी. कंपनी ने हाल ही में अपनी आईसीएनजी टाटा अल्ट्राज को ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. जो कि काफी प्रैक्टिकल और अच्छे बूट स्पेस के साथ है. कहा जा रहा है कि टाटा पंच आईसीएनजी में भी वही सेम सेटअप देखने को मिल सकता है.

कैसा मिलेगा इंजन?

अपकमिंग टाटा पंच आईसीएनजी में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, इसे 1.2-लीटर 3-सिलिंडर इंजन से लैस किया जाएगा. जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. जो की 86 bhp की मैक्सिमम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस कार को डायरेक्ट सीएनजी पर भी स्टार्ट किया जा सकेगा. ये ऑप्शन फिलहाल इससे मुकाबला करने वाली किसी भी गाड़ी में मौजूद नहीं है. इसके अलावा इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को इसके पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही सामान रखा जायेगा.

यह भी पढ़ेंः भारतीय बाजार में लौटी Honda Shine 125, नए आरडीई नॉर्म्स के साथ दो वेरिएंट्स में हुई लॉन्च

इससे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद अपकमिंग टाटा पंच आईसीएनजी का सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर से होगा. जिसे अगले महीने 10 जुलाई का लॉन्च किया जाने वाला है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles