Adss

Citroen C3 Aircross Launch: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई सिट्रोएन की नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Citroen C3 Aircross Bookings: फ्रांस की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने भारतीय बाजार में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए है. इसी क्रम में फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन ने भारतीय बाजारमें अपनी बिल्कुल नई और एडवांस C3 एयरक्रॉस एसयूवी (Citroen C3 Aircross SUV) को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि सिट्रोएन ने इस कार को 25,000 रुपये (पच्चीस हजार रुपये) के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग की शुरुआत कर दी है. जिसकी भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये तय की गई है.

बेहतरीन मिल रहा डिजाइन

न्यू लॉन्च सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में सिट्रोएन की सिग्नेचर ग्रिल है, जिसमें डुअल-लेयर डिज़ाइन और पियानो ब्लैक इंसर्ट्स के साथ वाई-आकार के डीआरएल और हैलोजन हेडलैम्प्स, एक वाइड फ्रंट बम्पर, राउंड फॉग लैंप एनक्लोजर से कवर्ड एक डेडीकेटेड ब्रश एल्यूमीनियम एयर इनटेक वेंट देखने को मिलेगा. साथ ही हाई वेरिएंट में एक्स-शेप के डिजाइन के साथ डुअल-टोन में 17-इंच अलॉय व्हील्स मिलेंगे. वहीं, कार के रियर साइड में स्क्वायर टेललैम्प्स, क्लैडिंग के साथ एक लंबा बम्पर और एक बड़ा टेलगेट मिलेगा.

कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध

अगर आप नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को खरीदने जा रहे हैं. तो ये जानकारी आपसे छूटनी नहीं चाहिए. बता दें कि कंपनी ने अपनी नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को कई कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया है. जिसमें पोलर व्हाइट, प्लेटिनम ग्रे, स्टील ग्रे, कॉस्मो ब्लू, कॉस्मो ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, कॉस्मो ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे, पोलर व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, कॉस्मो ब्लू के साथ स्टील ग्रे पोलर व्हाइट रूफ, पोलर व्हाइट रूफ के साथ प्लेटिनम ग्रे और प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट कलर में बॉडी का ऑप्शन उपलब्ध है. इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब कई बेहतरीन कलर्स में अपनी पसंदीदा कार को खरीद सकते हैं. सीएमपी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर निर्मित, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की लंबाई 4.3 मीटर है और इसमें 2,671 मिमी का व्हीलबेस है, जो क्रेटा से काफी लंबा है. इस नई सिट्रोएन एसयूवी का डिज़ाइन और स्टाइल C3 हैचबैक से काफी मिलता-जुलता है.

दमदार इंजन से है लैस

इस कार की खास बात यह है कि इस एसयूवी कार को तीन अलग-अलग ट्रिम्स (यू, प्लस और मैक्स) में मिलने वाली है. वहीं इसमें 5-सीटर और 7-सीटर के दो सीटिंग कॉन्फिग्रेशन भी मिलने वाले हैं. वहीं कार के इंजन की बात करें तो इस कार के सभी वेरिएंट्स में एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो कि 109bhp की मैक्सिमम पॉवर और 190Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

लाजवाब फीचर्स से लैस

नए सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में फीचर्स के तौर पर कई लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है. C3 एयरक्रॉस के 5-सीटर कॉन्फिगरेशन में 5+2 सीटिंग लेआउट के साथ 444 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. वहीं इसके उलट इसके 7-सीटर वर्जन में एक फोल्डेबल थर्ड रो सीट्स मिलते हैं और इसमें 511 लीटर का कार्गो स्पेस मिलता है. इसके प्रमुख फीचर्स की बात करें तो 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री और ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एक सनरूफ शामिल है.

यह भी पढ़ेंः Hyundai Creta Facelift: फरवरी 2024 में लॉन्च हो सकती है नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट और मारुति ग्रैंड विटारा से होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles