Adss

Hyundai Creta Facelift: फरवरी 2024 में लॉन्च हो सकती है नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

Upcoming Hyundai Creta Facelift in India: साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड कार हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी कार (Hyundai Creta Facelift SUV) की लॉन्च की जोरों से तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस नई एसयूवी कार को अगले साल की शुरुआत में यानी फरवरी 2024 के अंत में लॉन्च कर सकती है. बता दें कि कंपनी अपने इस अपडेटेड एसयूवी कार की प्रोडक्शन जनवरी के मध्य में हुंडई की चेन्नई स्थित प्लांट में शुरू कर सकती है. बता दें कि हाल ही में नई क्रेटा फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इसके डिजाइन डिटेल्स और फीचर के बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आईं हैं.

कैसा होगा डिजाइन

हुंडई की नई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी का डिजाइन में काफी नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जो कि ग्लोबल मार्केट में मौजूद पैलिसेड एसयूवी से प्रेरित होंगे. इसके फ्रंट लुक की बात करें तो इसके हेडलैंप्स में पैलिसेड वाले एलईडी डीआरएल के साथ एक स्प्लिट सेटअप मिल सकती है. वहीं इसके क्यूब जैसी डिटेल वाली फ्रंट ग्रिल भी पैलिसेड से मिलती जुलती होगी.

दमदार होगा पावरट्रेन

नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी में एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. जो कि कंपनी के ही हुंडई वरना कार में मौजूद है. यह दमदार इंजन 160bhp की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं इस इंजन के साथ ही इस कार में एक 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को भी इंस्टॉल किया जाएगा. यह दोनों इंजन 115bhp की मैक्सिमम पावर आउटपुट जेनरेट करने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में कई मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी मिलेंगे.

इन लाजवाब फीचर्स से होगी लैस

अपकमिंग हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी कार में सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है. जिसके मद्देनजर कंपनी ने इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक से लैस करने वाली है. इस सेफ्टी सुट में स्टॉप-एंड-गो तकनीक के साथ एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिशन मेटिगेशन असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिशन असिस्ट सहित कई अन्य सुविधाएं मिलने की संभावना जताई जा रही है.

इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी कार में मौजूदा फीचर्स जैसे 360-डिग्री कैमरा, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक को अतिरिक्त सुविधाओं को नए अपडेट्स के साथ पेश करेगी. जिसमें चोरी हुए वाहन का स्टेबलाइजेशन, वैलेट पार्किंग मोड और चोरी हुए वाहन ट्रैकिंग जैसे एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं. नई हुंडई क्रेटा में एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक हाई-डेफिनिशन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासकी ने भारत में लॉन्च की सुपर स्पोर्ट्स बाइक, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल

किससे होगा मुकाबला

हुंडई 2025 की शुरुआत में क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद नई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles