Adss

Maruti Suzuki ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, सभी कार के बढ़ाए दाम

Maruti Suzuki increase Car Price: मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने यह झटका अपने सभी कार के दाम में इजाफा करके दिया है. कंपनी द्वारा कार के रेट में इजाफा करने का फैसला आज से लागू किया गया है. कंपनी द्वारा कीमत बढ़ोतरी के बाद कार के एक्स शोरूम के रेट में इजाफा हो जाएगा. कंपनी के इस फैसले के बाद उन ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है जो 2023 में मारुति सुजुकी कंपनी की कार लेने की योजना बना रहे थे.

कितनी बढ़ी कीमत

मारुति सुजुकी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने कारों की कीमत में 1.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी सभी कारों पर उनके दाम के अनुसार लागू होगा. कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अल्टो से लेकर ब्रेजा तक की रेट में इजाफा हुआ है. हालांकि किस मॉडल पर कितनी कीमत का इजाफा हुआ है अभी इसकी जानकारी कंपनी के ओर से नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: क्या होता है चेक इंजन लाइट? अगर आपके कार में यह जले तो न करें इग्नोर, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

कब से लागू होगी नई कीमत

आपको बता दें कि कंपनी के ओर से बढ़ाई गई कीमत 16 जनवरी यानि आज से लागू हो गई है. ऐसे में अगर आप भी अगर मारुति सुजुकी की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. मारुति सुजुकी के दाम बढ़ाने के बाद अब माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स, हुंडई समेत अन्य कार निर्माता कंपनियां भी अपने सभी कार के दाम को बढ़ा सकती है. हालांकि फिलहाल किसी कंपनी के ओर से ऐसी सूचना नहीं दी गई है.  आपको बता दें कि सभी कार कंपनियां हर साल कीमतों में उतार-चढ़ाव करत रहती हैं वहीं त्योहार के समय पर कंपनियों के ओर से भारी छूट भी दी जाती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles