Adss

इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Eddy हुआ लॉन्च, फीचर्स और कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Hero Eddy Launched: हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Hero Eddy लॉन्च कर दिया है. हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में 72000 रुपये की कीमत में उतारा है. हीरो इलेक्ट्रिक ने बताया कि आने वाला स्कूटर ई2डब्ल्यू के साथ आएगा जो बहुत आरामदायक होगा. यह ग्राहकों के कम दूरी की यात्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सुविधाजनक है.

Hero Eddy फीचर्स

हीरो एडी में फाइंड माई बाइक, ई-लॉक, लार्ज बूट स्पेस, फॉलो मी हेडलैम्प्स और रिवर्स मोड जैसी खूबियां हैं. वहीं इस स्कूटर को दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. जो पीला और हल्का नीला है. इस स्कूटर के लिए किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी. यह ग्राहकों की कम दूरी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक फ्यूचरिस्टिक और स्टाइलिश स्कूटर है.

यह भी पढ़ें: फरवरी महीने में MG Motor और Mahindra के सेल में हुआ जबरदस्त इजाफा, यहां देखें लेटेस्ट डेटा

हीरो इलेक्ट्रिक स्टाइलिश हीरो एडी के साथ कई तरह के ग्राहकों की मांग को पूरा करने लिए बाजार में भविष्य में कई तरह के नए प्रोडक्ट पेश करेगी. कंपनी इलेक्ट्रिकल व्हीकल अपनाने और अवसरों का लाभ उठान पर ध्यान लगाए हुए हैं. कंपनी के एमडी नवीन मुंजाल ने हीरो एडी की घोषणा करते हुए कहा कि वही बहुत रोमांचित हैं. यह स्मार्ट फीचर्स औऱ स्टाइलिश लुक के साथ आएगा. इस स्कूटर को चलाने में आरामदायक और कार्बन मुक्त भविष्य की दिशा में योगदान करने के लिए प्रयास के तौर पर बनाया गया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह भारतीय ग्राहाकों को काफी पंसद आएगी.

आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों को किस्त पर स्कूटर देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार किया है. ईएमआई ऑप्शन 4 साल के लिए 251 रुपये प्रति 10,000 रुपये से शुरू होते हैं और एसबीआई ईजी राइड लोन के तहत पेश किए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Car Tips: गर्मियों के मौसम में इस तरीके का इस्तेमाल कर अपने कार के टायर्स गर्म होने से बचाएं

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles