Adss

स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और कई शानदार फीचर्स से भरी हुई है 2022 Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki ने हाल में ही अपनी सफलतम एसयूवी कार Baleno 2022 लॉन्च की है. मारुति के लिए बलेनो सबसे सफल बिकने वाली कार में से एक रही है. बलेनो भारत में सबसे तेज 10 लाख बिक्री करने वाली कार थी. बलेनो मारुति के प्रीमियम रिटेल चैनल नेक्सा (NEXA) की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल भी रही है. अब कंपनी ने 2022 बलेनो में नई तकनीक को को अपग्रेड कर बलेनो 2022 लॉन्च किया है. लॉन्च के साथ ही इस कार की शानदार ओपनिंग देखने को मिली है औऱ ग्राहक बड़ी तेजी से इसे बुक कर रहे हैं.

डिजाइन

नई बलेनो मारुति की नई CRAFTED FUTURISM डिजइन भाषा पर तैयार की गई है. बलेनो 2022 में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. जिससे इसके लुक में काफी निखार आया है. इसमें एक नई ग्रिल, नया बंपर और नई एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेललैम्प और एलईडी फॉग लाइट दिया गया है. साइड में पैने दिखने वाले 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील भी लगे हैं, जबकि पिछले हिस्से में नई टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, बूटलिड पर क्रोम स्ट्रिप और हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ एक स्पॉइलर मिलता है.  

इंटिरियर

नई बलेनो के इंटिरियर में काफी बदलाव किया गया है. इसमें अब 9 इंज स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन सिस्टम यह टच स्क्रीन एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ आता है. फिलहाल के लिए यह वायर्ड है पर कंपनी का कहना है कि ओटीए अपडेट के बाद यह वायरलेस हो जाएगा. बलेनो एक एक कनेक्टेड कार है क्योंकि यह इनबिल्ट सुजुकी कनेक्ट पाने वाली कंपनी की पहली कार है. इसमें 40 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर हैं.

नई बलेनो में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और रियर डीफॉगर जैसे फीचर्स सबसे सस्ते सिग्मा वेरिएंट से उपलब्ध हैं, जबकि डेल्टा को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल शीशे भी मिलते हैं. इन फीचर्स के अलावा, ज़ीटा ट्रिम में टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, हाय सुजुकी वॉयस असिस्टेंट और सुजुकी कनेक्ट मिलता है.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Eddy हुआ लॉन्च, फीचर्स और कीमत जान चौंक जाएंगे आप

इंजन

बलेनो का नया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 88 बीएचपी और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम बनाता है. 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा यहां आपके पास 5 स्पी़ड ऐएमटी का भी विकल्प है, कंपनी ने यह भी दावा किया है कि कार की मैनुअल मॉडल आपको 22.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी. जो काफी शानदार है. वहीं ऑटोमेटिक गिरयबॉक्स की बात करें तो यह मैनुअल से भी ज्यादा माइलेज देगी और कंपनी इसका माइलेज 22.9 किमी प्रति लीटर बता रही है.

कीमत

बलेनो 2022 की कीमतें रु 6.35 लाख से शुरू होती है और रु 9.49 लाख, एक्स-शोरूम तक जाती हैं. इस रेंज में चुनने के लिए 7 मॉडल हैं जिनमें से 3 AGS हैं. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai i20 और Tata Altroz से होगा जो पेट्रोल औऱ डीजल दोनों इंजन के विकल्प के साथ आती है.

यह भी पढ़ें: Car Tips: गर्मियों के मौसम में इस तरीके का इस्तेमाल कर अपने कार के टायर्स गर्म होने से बचाएं

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles