Adss

Car Tips: क्या होता है चेक इंजन लाइट? अगर आपके कार में यह जले तो न करें इग्नोर, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

“चेक इंजन लाइट” कार के इंजन से संबंधित कोई समस्या होने पर संकेत देता है। यह आपको सूचित करता है कि कार की कुछ समस्याओं को ठीक करने की जरूरत है जैसे कि इंजन तकनीक, फ्यूल सिस्टम, सुरक्षा सिस्टम, स्विच सिस्टम, इत्यादि. यह लाइट कार के इमिशन कंट्रोल सिस्टम में कुछ खराबी आने पर जलती है. ऐसे में यह लाइट जब आपको कार के डैशबोर्ड में जले तो इसे इग्नोर नहीं करें और तुरंत नजदीकी सर्विस सेंटर या मैकेनिक से जाकर दिखाए.

चेक इंजन लाइट रिसेट करने का कुछ सामान्य तरीका

कोड स्कैनर का इस्तेमाल – कोड स्कैनर या ओबीडी- स्कैनर के जरिए चेक इंजन लाइट को रिसेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने कार के डैश बोर्ड के नीचे ओबीडी पोर्ट में स्कैनर को लगाना होगा वहीं यह स्कैनर कोड के जरिए आपको यह बता देगा कि आपके कार के किस हिस्से में खराबी है. जिसके बाद आप उसे आसानी से और कम पैसे खर्च कर ठीक कर सकते हैं.  

बैटरी को डिस्कनेक्ट करके – चेक इंजन लाइट को रिसेट करने के दूसरे तरीके में कार के बोनट को उठाए और उसे देखें. इसके बाद बैटरी के निगेटिव टर्मिनल को निकाले बैटरी पर निगेटिव टर्मिनल पर (–) का निशान बन होता है. पाने के मदद से आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं. इसके बाद 15 मिनट तक कोड को निकला रहने दे. इससे आपके चेक इंजन लाइट्स के कोड डिलीट हो जाएंगे और वह फिर से रीसेट हो जाएगी.

यह भी पढें: Maruti vs Mahindra: मारुति की जिम्नी से मिलेगी महिंद्रा थार को जबरदस्त टक्कर, यहां जानें कंपेरिजन

अगर आपको चेक इंजन लाइट को रिसेट करने में अभी भी समस्या आ रही हो तो आप नजदीकी सर्विस सेंटर या किसी ऑटो मैकेनिक के पास जाककर अपनी कार का पूरा टेस्ट कराएं. आपको बता दें कि चेक इंजन लाइट से ज्यादा डरने की बात नहीं है क्योंकि इससे आपके कार का इंजन सीज नहीं होगा पर इसे इग्नोर भी नहीं करें और जल्द से जल्द इसे ठीक कराले.     

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles