Adss

Honda ने बंद की अमेज की डीजल वैरिएंट, अब ग्राहकों को नहीं मिल पाएगी यह कार

Honda Amaze Diesel Variant Discontinue
होंडा अमेज

Honda Amaze Diesel Variant: होंडा मोटर्स ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी डीजल सेडान मॉडल अमेज को हटा दिया है. अब कंपनी अमेज के डीजल वेरिएंट को बाजार में ग्राहकों के लिए नहीं रखेगी. कंपनी की यह कार मार्केट में हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और मारुति डिजायर जैसी गाड़ियों को टक्कर देती थी.

अमेज का डीजल वैरिएंट बंद

अप्रैल 2023 में रियल ड्राइविंग एमिशन यानि आरडाई के नए मानको के प्रभावी होने के बाद सभी वाहनों को इन उत्सर्जन नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इसके कारण डीजल से चलने वाली कार को अपग्रेड करना काफी महंगा हो गया. अमेज का डीजल वेरिएंट अपने सेगमेंट में इकलौता डीजल मॉडल था पर इसकी बिक्री काफी कम हो गई थी. जिसके बाद कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है.

पेट्रोल वेरिएंट नहीं होगी बंद

हालांकि होंडा अमेज के चाहने वालों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी इसके पेट्रोल वेरिएंट को बंद नहीं करेगी. पर डीजल वेरिएंट बंद होने के बाद अब यह केवल 90hp/110Nm के आउटपुट वाले 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होकर 9.48 लाख रुपये के बीच जाती है. वहीं होंडा के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी भी है. दरअसल, कंपनी जल्द ही नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है. इसका टीचर कंपनी द्वारा जारी भी किया गया था. इस साल गर्मियों तक होंडा अपनी नई एसयूवी पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Maruti vs Mahindra: मारुति की जिम्नी से मिलेगी महिंद्रा थार को जबरदस्त टक्कर, यहां जानें कंपेरिजन

अन्य मॉडल्स के भी डीजल वेरिएंट कर सकती है बंद

अमेज के अलावा होंडा में केवल दो डीजल कारों की बिक्री करती है, जिसमे WR-V और 5th जेन सिटी शामिल है. लेकिन इन कारों को भी जल्द बंद कर दिया जाएगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles