Adss

Toyota Innova 2023 की पहली तस्वीर आई सामने, जानें इसके डिटेल्स

Innova 2023

Toyota Innova भारत में लंबे समय से अपनी पकड़ बनाए हुए है. कंपनी के लिए यह सबसे सफल मॉडल में से एक है. पहली बार साल 2004 में भारतीय सड़क पर आने वाली टोयोटा इनोवा अब तक ग्राहकों के बीच हॉट सेलिंग बनी हुई है. 2004 के बाद से ही टोयोटा लगातार इस MPV को अपडेटेड करने का काम कर रही है. फिलहाल कंपनी द्वारा टोयोटा की सबसे अपडेटेड मॉडल इनोवा 2023 भारत के बाजार में आने वाली है. Innova 2023 की पहली तस्वीर सामने आई है. दरअसल इनोवा 2023 को पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

कंपनी ने किए कई बदलाव

टोयोटा Innova 2023 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. हालांकि इसके बॉडी को एक मोटे कपड़े से ढका गया था. हालांकि इसके एलईडी टेल लाइट्स, स्टॉप लैंप के साथ रूफ माउंटेड स्पॉयलर और नए स्टाइल व्हील दिखाई दिए हैं. आपको बता दें कि कंपनी इनोवा के साथ-साथ नई फॉर्च्यून एसयूवी की लॉन्च की भी पूरी तैयारी कर रही है. इनोवा और फॉर्च्यूनर एक ही बॉडी ऑन फ्रेम चेसिस पर बेस्ड है.

यह भी पढ़ें: Electric Cars: बेहद सस्ते दाम पर मिल रही है यह इलेक्ट्रिक कार, तस्वीर देख हो जाएंगे फैन

Innova 2023 में हो सकते हैं कई बदलाव

टोयोटा की इनोवा 2023 में डिजाइन, इंटीरियर के साथ-साथ कई तरह के मैकेनिकल बदलाव होने की उम्मीद लगाई जा रही है. टीएनजीए प्लेटफॉर्म होने के कारण, इनोवा 2023 को फ्रंट व्हील ड्राइव ले आउट में पेश की जाने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.

इनोवा 2023 को पेट्रोल औऱ पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन में लाया जा सकता है. कंपनी इसके डीजल इंजन को बंद भी कर सकती है. दरअसल इसका कारण टोयोटा और सुजुकी ने बाजार में फ्यूल ऑफ्शन के रूप में पेट्रोल, हाइब्रिड, सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. कंपनी. फिलहाल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2 इंजन ऑप्शन 2.4 लीटर टर्बो डीजल और एक 2.7 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ आती है. इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 2022 Maruti Suzuki Baleno Facelift का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें इस बार कंपनी ने क्या किया बड़ा बदलाव

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles