Adss

2022 Maruti Suzuki Baleno Facelift का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें इस बार कंपनी ने क्या किया बड़ा बदलाव

Baleno Facelift 2022

Maruti Suzuki इस महीने 23 तारीख को अपनी Baleno Facelift 2022 लॉन्च करने कि लिए पूरी तैयारी कर ली है. लॉन्च के पहले कार की कुछ तस्वीरें सामने आई है. यह तस्वीरें कार में आए बदलावों को दिखाती है. इसके साथ ही कुछ नए फीचर्स के बारे में भी जानकीर दी गई है. यह नए फीचर्स बलेनो फेसलिफ्ट में मिलने वाली है.

एक्सटीरियर

2022 Maruti Suzuki Baleno Facelift के अंदर बड़ा बदलाव किया गया है. वहीं इसके रियर को भी अपडेट किया गया है. इस कार में नई एलईडी डीआरएल लाइट सिग्नेचर वाले बड़े हेडलैंप के साथ बोनट नया दिखता है. बलेनो के इस नए वेरिएंट में पुराने के मुकाबले बड़ा ग्रिल दिया गया है. इस कार के निचले हिस्से में सिल्वर स्ट्रिप बेस है. मारुति ने फॉग लैंप्स को भी फ्रंट बंपर में नए लुक दिया है.

इस गाड़ी में नए 16 इंज के अलॉय दिए गए हैं. वहीं सी-शेप वाले व्यापक नए टेल-लैंप दिए गए हैं. संक्षेप में कहें कि नई बलेनो अब और अधिक आक्रामक दिखती है.  

इंटीरियर

Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022 का इंटीरियर पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसमें नए इंफोटमेंट सिस्टम के साथ नया और बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है. कार के इंटीरियर में काले रंग के डैशबोर्ड के बीच में सिल्वर लेयर के साथ ब्लू फिनिशिंग, डैशबोर्ड को प्रीमियम लुक देती है. मल्टी टाइल मेन्यू सिस्टम के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम बिल्कुल नया और प्रीमियम लगता है.

यह भी पढ़ें: BMW X3: भारत में लॉन्च हुई BMW X3 Diesel, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स

फीचर्स में किया गया बदलाव

Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022 में नए बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सेंसर, रियर एसी वेंट, पावर फोल्डिंग मिरर, 6 एयरबैग दिए गए हैं. हालांकि इस कार में सन रूफ नहीं दिया गया है.

कीमत

नए बलेनो में पुराने के अपेक्षा में काफी बदलाव किए गए हैं. मौजूदा बलेनो की फिलहाल कीमत 6 लाख से 9.6 लाख रुपये के करीब है. वहीं नए बलेनो फेसलिफ्ट में अतिरिक्त फीचर्स दिए जाने के कारण इसके दाम में 50 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की जा सकती है. नई बलेनो में हुए बदलाव को देखते हुए कंपनी को इससे काफी उम्मीदे हैं.

यह भी पढ़ें: Electric Cars: बेहद सस्ते दाम पर मिल रही है यह इलेक्ट्रिक कार, तस्वीर देख हो जाएंगे फैन

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles