Adss

Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी यह जरूरी काम करने का है आखिरी मौका, न करें चूक

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुराने ड्राइविंग लाइसेंस वाले लोगों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है. दरअसल अगर आपके पास पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है और आपने अभी तक उसका ऑनलाइन रजिसट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द करा लें. ऐसे ड्राइविंग लाइसेसंधारकों को परिवहन विभाग आखिरी मौका दे रहा है. परिवहन विभाग ने देश के सभी राज्यों के जिलों को हस्तलिखित Driving Licence को जल्द से जल्द से ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. दरअसल बैकलॉक एंट्री का प्रावधान भारत सरकार के सारथी वेबपोर्टल पर यह प्रक्रिया 12 मार्च के बाद से नहीं होगी.

RTO को जारी किए गए निर्देश

परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिन लोगों का Driving Licence (DL) बुकलेट या हाथ से लिखकर जारी किया गया था. उन सबको अपना लाइसेंस जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए. क्योंकि यह अब ऑनलाइन हो जाएगा. डीएल को ऑनलाइन कराने के लिए आखिरी तारीख 12 मार्च को शाम 4 बजे तक का समय दिया गया है. इस टाइम तक आपको अपने बुकलेट या हस्तलिखित लाइसेंस को परिवहन कार्यलयों में मूल लाइसेंस के साथ एंट्री कराना जरूरी है. इसके लिए परिवहन विभाग ने स्टेट के सभी RTO को निर्देश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Toyota Innova 2023 की पहली तस्वीर आई सामने, जानें इसके डिटेल्स

क्या है ऑनलाइन डीएल के फायदे

केंद्र सरकार लगातार भारत को डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देख रही है और इसी सपने को साकार करने के लिए परिवहन विभाग भी अब डिजिटल हो रहा है औऱ यही वजह है कि ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है. दरअसल, हाथ से लिखे DL और बुकलेट लाइसेंस को रखना एक बड़ी समस्या थी. अगर सफर के दौरान यह डीएल खो जाए या चोरी हो जाने पर चालक को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या का समाधान औऱ इससे छुटकारा पाने के लिए सरकार ने इसे डिजटल करने का फैसला किया है. अब आपका डीएल मिनटों में इंटरनेट पर मिल जाता है. हमारे मोबाइल फोन में डीएल आसानी से उपलब्ध होता है. डीएल ऑनलाइन हो जाने से वाहन मालिक को भी काफी आसानी होती है.

यह भी पढ़ें:2022 Maruti Suzuki Baleno Facelift का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें इस बार कंपनी ने क्या किया बड़ा बदलाव

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles