Adss

Upcoming SUV Cars: नेक्सॉन से सोनेट तक जल्द मिलने वाली है ये 6 पॉपुलर मिड-लाइफ फेसलिफ्ट एसयूवी कारें

Upcoming SUV Cars in India: भारतीय वाहन बाज़ार में मौजूद एसयूवी कारें सबसे पॉपुलर बॉडी स्टाइल वाली कारों में से एक हैं. इन आधुनिक एसयूवी कारों में कमांडिंग ड्राइविंग पोजीशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और एक बेहतरीन केबिन मिलता है. जो उन्हें अलग-अलग ड्राइविंग कंडिशन्स के लिए उपयुक्त बनाता है. इसे देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां अगले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की एक नई और बड़ी सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इस लिस्ट में किआ, हुंडई और टाटा जैसे ब्रांड्स के नाम शामिल हैं. जो कि भारतीय बाजार में आने वाले कुछ सालों में मिड-साइज एसयूवी कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. सिर्फ नई एसयूवी ही नहीं, कई मौजूदा एसयूवी को अगले कुछ महीनों में नए अपडेट्स के साथ बाजार में देखने को मिलेंगे.

Kia Sonet

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी अपनी लोकप्रिय सब-4 मीटर एसयूवी सोनेट में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को पहले ही कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. नए मॉडल में थोड़ा अंदर और बाहर में बदलाव होने की संभावना है. इस अपकमिंग एसयूवी कार में नई ग्रिल, बंपर और नए हेडलैंप के साथ बिल्कुल नया फ्रंट लुक देने की तैयारी है. केबिन के अंदर एसयूवी को नई सीट अपहोल्स्ट्री और कलर स्कीम मिलने की संभावना है. ज्यादातर फीचर्स मौजूदा मॉडल से लिए जाएंगे. इंजन विकल्पों में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होंगे.

Kia Seltos

किआ मोटर्स जल्द ही अपनी अपडेटेड सेल्टोस एसयूवी को भारतीय बाजार में फेस्टिवल सीजन से पहले लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस नए मॉडल में एक नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डिजाइन में बदलाव और अपग्रेडेड केबिन भी मिलने की संभावना है. साथ ही नई फ्रंट ग्रिल और एंगुलर सिग्नेचर वाले हेडलैम्प्स, LED DRLs, नए एयर डैम और फॉक्स स्किड प्लेट भी मिलने वाले हैं. इस नई कार को अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अन्य जैसी सुविधाओं के साथ एक एडवांस ड्राइविंग सिस्टम (एडीएएस) से लैस किया जाएगा. इंजन के तौर पर इसमें एक नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो 160bhp की मैक्सिमम पावर और 260Nm का टार्क पैदा करता है. इसके अलावा इसमें 114bhp की पावर के साथ 1.5-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 113bhp की पावर वाला 1.5-लीटर का एक टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है.

Hyundai Creta

हुंडई पहले से ही थाईलैंड, इंडोनेशिया और ब्राजील सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रेटा फेसलिफ्ट बेच रही है. हालांकि, भारत-स्पेक मॉडल इंटरनेशनल मॉडल से अलग दिखेगा. इसमें एक नए टक्सन- इंस्पायरड फ्रंट, रिवाइज टेलगेट और नए चक्कों को भारतीय बाजार के हिसाब से चेंज किया गया है. अपडेटेड मॉडल में केबिन के अंदर भी बदलाव होंगे, जो कि नई VERNA जैसी है. इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि जैसी सुविधाओं के साथ ADAS तकनीक भी होगी. इसे 3 इंजन के तौर पर इसमें एक 1.5L NA पेट्रोल, एक 1.5L टर्बो पेट्रोल और एक 1.5L टर्बो डीजल का ऑप्शन दिया जाएगा.

Tata Nexon

Tata Motors अपनी नई Nexon कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. यह नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डिजाइन में बदलाव और अपडेटेड इंटीरियर के साथ आएगी. सब-4 मीटर एसयूवी नए कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट के साथ डिजाइन में बदलाव के साथ आएगी. केबिन के अंदर  नई नेक्सॉन में एक नया डैशबोर्ड लुक, 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नई सीट अपहोल्स्ट्री और अन्य फीचर्स होंगी. यह एक नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा जो 125PS और 225Nm का टार्क पैदा करता है. डीजल संस्करण मौजूदा 110bhp, 1.5L टर्बो इंजन की कंटीन्यू रखेगा.

यह भी पढ़ेंः MG Comet EV: भारत में जल्द लॉन्च होगी एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने जारी किया टीजर

Tata Harrier

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स 2023 ऑटो एक्सपो में Harrier Ev कॉन्सेप्ट को पेश कर चुकी है. एसयूवी में एक नया फ्रंट ग्रिल, नया हेडलैंप सेटअप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, अधिक प्रमुख बम्पर, नए अलॉय व्हील और एक नई कनेक्टेड एलईडी टेल-लाइट्स मिलेगा. केबिन के अंदर, एसयूवी को 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नए एसी वेंट के साथ एक संशोधित डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा. SUV में मेमोरी फंक्शन और ADAS तकनीक के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग डिस्प्ले के साथ चालक की सीट मिलेगी, जिसमें फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम आदि जैसी सुविधाएं होंगी. इस SUV को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा.

Tata Safari

सिर्फ नई हैरियर ही नहीं, टाटा मोटर्स इस साल के अंत से पहले भारतीय बाजार में नई टाटा सफारी को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई Harrier EV के साथ-साथ टाटा सफारी के डिज़ाइन में भी बदलाव होंगे. यह कनेक्टेड एलईडी टेल-लाइट्स के साथ पूरी तरह से रिवाइज रियर प्रोफाइल के साथ आएगा. एसयूवी एक बड़े टचस्क्रीन, एंबिएंट लाइटिंग, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और अन्य के साथ एक बिल्कुल नए इंटीरियर के साथ आएगी. SUV ADAS Tech और एक नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles