Adss

Honda Amaze ने भारत में पूरे किए 10 साल, कंपनी अगले साल लांच करेगी न्यू जेनरेशन मॉडल

Honda Amaze Completes 10 Years: भारतीय वाहन बाजार में Honda Motors सबसे पुरानी कार कंपनियों में से एक है. होंडा मोटर्स की Honda Amaze सेडान कार ने भारतीय बाजार 10 साल पूरे कर लिए हैं. बता दें कि कंपनी ने इस कार को पहली बार अप्रैल 2013 में लॉन्च किया था. जिसे अब तक दो जेनरेशन्स में लॉन्च किया जा चुका है. वर्तमान में होंडा की ये कार मॉडल लाइनअप 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और CVT-ऑटोमैटिक के दो गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ आता है. इसमें मिलने वाला इंजन RDE (रियल ड्राइव एमिशन) मानदंडों को पूरा करता है. यह इंजन 90bhp की मैक्सिमम पावर और 110Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. हालांकि होंडा कंपनी ने 80bhp, 1.5-लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया है. कंपनी राजस्थान में स्थित टापूकारा प्लांट में इस अमेज सेडान कार का निर्माण करती है और वहीं से इसे दक्षिण अफ्रीका और सार्क देशों में एक्सपोर्ट भी करती है.

न्यू जेनरेशन अवतार में लॉन्च होगी अमेज

अब, जापानी वाहन निर्माता कंपनी अमेज को 2024 में इसे एक न्यू जेनरेशन मॉडल अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है. ऑल-न्यू Honda Amaze अपने मौजूदा मॉडिफाइड वर्जन में तैयार किया जाएगा. इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स नई City और Accord (जिसे वैश्विक बाजारों में बेचती है) से लिए जा सकते हैं. कॉम्पैक्ट सेडान एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई नए फीचर्स, एक नए इंटीरियर थीम और लेआउट के साथ पेश कर सकती है.

मिलते हैं ये फीचर्स

होंडा मोटर्स के एक डेकेड पुरा करने वाला होंडा अमेज के न्यू जेनरेशन में फीचर्स के तौर पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, एलईडी फॉग लैंप, गाइडलाइंस के साथ रियर व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग और इंजन जैसे फीचर्स स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

मिलने वाला है ये इंजन

होंडा की 2024 न्यू जेनरेशन होंडा अमेज में इसके पिछले जेनरेशन की तरह ही एक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर का नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है.

यह भी पढ़ेंः Upcoming SUV Cars: नेक्सॉन से सोनेट तक जल्द मिलने वाली है ये 6 पॉपुलर मिड-लाइफ फेसलिफ्ट एसयूवी कारें

भारतीय बाजार में इससे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में न्यू जेनरेशन होंडा अमेज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) से होगा. हालांकि Maruti Suzuki Dzire साल 2024 में न्यू जेनरेशन मॉडल के साथ आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles