Adss

MG Comet EV: भारत में जल्द लॉन्च होगी एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने जारी किया टीजर

Teaser Video of New MG Comet EV: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स (Morris Garages Motors) भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लगातार अपनी पकड़ बना रही है. इसी कड़ी में कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक टीजर जारी किया है. जिसमें इस अपकमिंग कार की झलक दिखाई गई है.

ट्विटर पर शेयर किया टीजर वीडियो

एमजी मोटर्स इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @MorrisGaragesIndia के द्वारा कंपनी ने 7 अप्रैल को एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें कंपनी की जल्द आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी की झलक दिखाई गई है. 13 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में एमजी ने नई इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर को दिखाया है. इस टीजर वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

वीडियो में दिखाई कार की झलक

कंपनी की ओर से जारी टीजर में कार के इंटीरियर को दिखाया गया है. इस टीजर में कार के स्टीयरिंग व्हील को दिखाया गया है. जिसमें कई सिस्टम कंट्रोल्स के लिए बटन दिए गए हैं. 13 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में कंपनी ने साफ कर दिया है कि एमजी की आने वाली नई एमजी कॉमेट ईवी कई एडवांस और स्मार्ट फीचर्स से लैस होने वाली है.

मिल सकते हैं ये शानदार फीचर्स

इस वीडियो में कार के कई फीचर्स की झलक दिखाई गई है. जिसमें आईपॉड के साथ म्यूजिक को प्राथमिकता दी गई है. इसलिए ये नई एमजी कॉमेट म्यूजिक पसंद करने वाले लोगों को बेहद पसंद  आएगी. टीजर में कार के टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को भी दिखाया गया है. जिसपर एक तरफ  म्यूजिक कंट्रोल के साथ दूसरे तरफ कई अन्य सिस्टम के लिए कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें राउंड शेप एसी स्विच भी दी गई है. बता दें कि कार के केबिन को मेटैलिक लुक दिया गया है और कार में ड्यूल टोन थीम का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें एक बड़ी एंटरटेनमेंट और इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी दी गई है.

300 किमी रेंज का मिल सकता है बैटरी इंजन

बता दें कि एमजी की इस नई इलेक्ट्रिक कार को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई चार मीटर से कम है. जिसमें चार लोग आराम से बैठकर सफर का लुफ्त उठा सकते हैं. कंपनी ने इसमें 20 से 25kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जो 250 से 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. सेफ्टी के लिए भी इसमें एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Mahindra Thar 4X4: महिंद्रा थार पर मिल रही भारी डिस्काउंट, जल्द उठाए मौके का फायदा

कब तक होगी लॉन्च

कंपनी की ओर से इस नई इलेक्ट्रिक एमजी कॉमेट ईवी के लॉन्च की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक कार को अप्रैल महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें, तो इसे 10 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत के आस-पास तय किया जा सकता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles