Adss

Maruti Suzuki New Alto: स्वतंत्रता दिवस के बाद मारुति की New Alto होगी लॉन्च, बस इतनी कीमत पर घर ले जा सकेंगे आप

Maruti Suzuki New Alto 2022: दिग्गज कार निर्मात कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी बेस्ट सेलिंग कार ऑल्टो को जल्द ही भारत में नए अंदाज और लुक के साथ उतारने वाली है. कंपनी नई ऑल्टो (Next Generation Alto) को 18 अगस्त को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस कार में पहले के मुकाबले काफी बदलाव किए हैं. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली औऱ एंट्री लेवल हैचबैक कार कंपनी की सबसे अधिक पॉपुलर कार में से एक है. मारुति लगातार नई मॉडल में कार को बाजार में लेकर आ रही है. अब ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) और नई ब्रेजा (New Brezza) के बाद कंपनी 18 अगस्त को नई ऑल्टो को लॉन्च करेगी.

क्या हो सकती है कीमत

मारुति कंपनी के ओर से हालांकि अभी नई ऑल्टो की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है. पर माना जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा ऑल्टो कार के कीमत से अधिक होगी. फिलहाल ऑल्टो की कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इस लिहाज से नई ऑल्टो की कीमत 4 लाख या उससे अधिक हो सकती है.

नई ऑल्टो 2022 को मारुति सुजुकी ने लाइटवेट Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया है. कंपनी ने इसी प्लेटफॉर्म पर S-presso, Wagor R और Celerio जैसी पॉपुलर हैचबैक कार तैयार की है. आपको बता दें कि नई ऑल्टो में मौजूदा ऑल्टो के मुकाबले अधिक स्पेस भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सावधान! बाइक में पेट्रोल कम होने पर भी कट सकता है चालान, सामने आया हैरान करने वाला मामला

नई ऑल्टो में मिलेगा यह इंजन

मारुति की नई ऑल्टो में 796cc के 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. इसके अलावा Alto पहले से मौजूद 796 सीसी पेट्रोल यूनिट के साथ आ सकती है. वहीं यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी. वहीं इस कार के इंटीरियर में एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग-माउटेंड जैसे फीचर्स मिलेंगे. वहीं कंपनी ने इस कार के दरवाजों में फ्लैप टाइप के हैंडल दिए हैं. नेक्सट जेनरेशन ऑल्टो 2022 में  नया डैशबोर्ड, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट,  कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप बटन भी होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles