Adss

CEAT Tyres: सीएट ने लॉन्च किए साउंड अब्जॉर्व करने वाले टायर, इलेक्ट्रिक कारों के पहिए अब नहीं करेंगे ज्यादा शोर

CEAT Launched New Tyre: भारतीय टायर निर्माता कंपनी सीएट (CEAT) ने गुरुवार को देश में खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारो (Electric Cars) के लिए अपने टायरों के नए रेंज को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये देश के पहले खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के लिए निर्मित फोर व्हीलर टायर हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की ड्राइव को और ज्यादा शांत करते हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल वैसे भी न के बराबर शोर करते हैं. लेकिन टॉर्क (Tork) अधिक होने के कारण इनके टायर से आवाज आ सकती है. कम्पनी ने बताया है कि ये साउंड अब्जॉर्ब (Sound Absorb) करने वाले मैटेरियल से बने एनर्जी ड्राइव टायर्स (Energy Drive Tyres) हैं. इससे EV कारों से और बेहतर रेंज प्राप्त की जा सकती है.

EV के लिए टायर का स्पेशल डिजाइन

इन टायरों को इलेक्ट्रिक कारों के लिए खासतौर पर बनाया गया है. इसमें थ्रेड फ्लेक्सिंग (Thread Flexing) के साथ बेहतर ब्लॉक स्टिफनेस (Block Stiffness) दिया गया है. इससे टायर्स में ब्लॉक रोलिंग रेजिस्टेंस (Block Rolling Resistance) कम होता है. बेहतर ब्लॉक स्टिफनेस टर्निंग पर टायरों का आकार बिगड़ने नहीं देता हैं. इनके प्रयोग से वाहनों में स्थिरता बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: Triumph Scrambler: ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की दो दमदार बाइक, कीमत 8.35 लाख से शुरू

कॉम्पोनेंट निर्माताओं ने EV पर दिया है विशेष ध्यान

इलेक्ट्रीक व्हीकल के बढ़ते बाजार को देखते हुए कॉम्पोनेंट निर्माता ने ऐसे वाहनों के अनुरूप प्रोडक्ट्स बना रहें हैं. देश में खास तौर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric 2-wheelers)sistanceolexing(ेक्ट्रिक कारों  सा की मांग तेजी से बढ़ रही है. पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स का वर्चस्व है, जबकि यहां हर मौसम लग्जरी कंपनी के पास कम से कम एक वहां का विकल्प उपलब्ध है.

EV मालिकों ये होगा लाभ

CEAT के सीओओ अर्नब बनर्जी ने कहा, “ऐसा पहली बार है कि एनर्जी ड्राइव टायर को देश में में ईवी को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. CALM तकनीक के साथ टायरों की नई हमारी एनर्जी ड्राइव रेंज, देश में EV मालिकों के लिए टायरों की दिक्कतें समाप्त करती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles