Adss

Automatic Car Tips: ऑटोमेटिक कार चलाने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Automatic Car Driving Tips: कार चलाते वक्त अचानक ब्रेक लगाने से कोई दुर्घटना घट जाए, तो आपके जान-माल को भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही अगर कोई अन्य वाहन अगर आपके पीछे आ रहा है तो वह भी हादसे का शिकार बन सकता है. आजकल बाजार में मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार की धूम मची है. बता दें कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी डीसीटी, सीवीटी, आईएमटी (इसमें गियर लीवर होता है, लेकिन क्लच नहीं होता) आदि प्रकार के हैं. पर फिर भी इन्हें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन में विभाजित किया गया है. जो लोग मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कार ड्राइव करने के आदि होते हैं, उन्हें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार ड्राइविंग के वक्त थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि फिजिकल क्लच और गियर लीवर की सुविधा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में नहीं है.

इसके फंक्शंस ऑटोमैटिकली मैनेज की जाती है. जो व्यक्ति ज्यादातर मैनुअल कार को चलाते हैं. वह अगर अचानक से ऑटोमेटिक कार ड्राइव करने लग जाएं तो कई बार लोगों से ऐसी गलती हो जाती है, जिससे उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ जाता है. कारण है कि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार के लिए दोनों पैरों का प्रयोग होता है. राइट लेग से ब्रेक और एक्सीलरेटर को हैंडल किया जाता है तो लेफ्ट लेग से क्लच को. यही वजह है कि मैनुअल ट्रांसमिशन के अभ्यस्त ड्राइवर अचानक से जब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार चलाना शुरु करता है, तो उसका बायां पैर मैनुअल की हैबिचुअल होने के कारण कभी-कभी सीधे ब्रेक पेडल पर चला जाता है.

कैसे हो सकता है नुकसान

मैनुअल से अभ्यस्त लोगों को बाएं पैर को तेजी से पेडल दबाने की आदत होती है. आप जानते ही होंगे जब कोई व्यक्ति ब्रेक पर तेजी से दवाब लगादे तो अचानक से चलती हुई कार रुक जाती है. साथ ही ऐसे में अगर आपकी कार की स्पीड बहुत तेज है तो अचानक से ब्रेक लगने पर कोई हादसा हो सकता है. इससे आपके जान-माल को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है.

इससे भी अजीब तो तब होगा जब कोई अन्य वाहन आपके पीछे आ रहा हो. ऐसी परिस्थिति में वह भी हादसे का शिकार गंभीर रूप से हो सकता है. ऐसी घटना से बचने के लिए ऑटोमेटिक कार चलाने से पहले अपने दिमाग को ऐसे तैयार कर लें कि अपने लेफ्ट लेग का इस्तेमाल किसी भी तरह से नहीं करना है. यह गलती आपको बहुत नुकसान करा सकती है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki New Alto: स्वतंत्रता दिवस के बाद मारुति की New Alto होगी लॉन्च, बस इतनी कीमत पर घर ले जा सकेंगे आप

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles