Adss

Bajaj ने अपने Pulsar 250 सीसी को नए रंग में उतारा, जानें क्या मिलेंगे इसमें फीचर्स और कितनी हो सकती है कीमत

Bajaj की सफलतम बाइक में से एक Pulsar को कंपनी ने एक नए कलर ऑप्शन में रोल आउट करना शुरू कर दिया है. दरअसल, कंपनी ने अपनी बाइक Pulsar 250 को नई ब्लू पेंट के साथ बाजार में उतारा है. अब यह बाइक डीलरशिप पर नजर भी आने लगी है. पल्सर 250 की जब साल 2021 के आखिरी में घोषणा की गई थी तो इसमें कंपनी ने केवल दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा था. यह कलर थी रेसिंग रेड औऱ टेक्नो ग्रे पर अब कंपनी ने इसमें एक औऱ कलर ऑप्शन को जोड़ते हुए ब्लू कलर में भी पल्सर 250 को पेश करेगी. आने वाले कुछ हफ्तों में पल्सर 250 का यह कलर पूरे देश में देखा जा सकता है.

क्या हो सकती है कीमत

पल्सर के न्यू कलर ऑप्शन में मोनो टोन फिनश के साथ-साथ फेयरिंग पर ग्रे और व्हाइट के कुछ हाइलाइट्स शामिल हैं. यह इस रेंज के दूसरे कलर्स में भी पाया जाता है. इस बाइक में मैचिंग इंजल काउल भी मिलता है. हालांकि कंपनी के ओर से अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन दूसरे कलर ऑप्शन को 1,40,915 रुपये (Ex-Showroom Delhi) पर बेचा जा रहा है. इसकी कीमत भी इतनी ही रहने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और कई शानदार फीचर्स से भरी हुई है 2022 Maruti Suzuki Baleno

इंजन

वहीं इस बाइक की इंजन की बात करें तो यह उसी ऑयल कूल्ड 249.07सीसी इंजन पावर लेना जारी रखेगा जो 24.5 पीएस की मैक्सिमम पावर औऱ 21.5 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके ट्रांसमिशन में 5 स्पीड गियरबॉक्स शामिल होगा. इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच, गियर इंडिकेटर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट आदि ग्राहकों को मिलेंगे.

वहीं इस बाइक की ब्रेकिंग की बात करें तो यह सिंगल चैनल इंडीग्रेटिड ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ आती है. वहीं यह फ्रंट फोर्क्स औऱ रियर में नाइट्रोक्स मोनोशॉक ससपेंशन के साथ आति है. इस बाइक में आपको 17 इंज के व्हील मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Eddy हुआ लॉन्च, फीचर्स और कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles