Adss

सिर्फ 30 दिनों में Hero ने अपनी इस बाइक के बेच दी 2 लाख से ज्यादा यूनिट, जानें इसकी खूबियां

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने एक बार फिर से कमाल का कारनामा किया है. दरअसल, भारत में Hero कपंनी के मोटरसाइकिल को काफी पसंद किया जाता है. अब एक बार फिर इस कंपनी की Hero Splendor ने कमाल का कर दिखाया है. स्प्लेंडर ने कमाल करते हुए एक बार फिर देश की हॉट सेलिंग बाइक बन गई है. होरो ने पिछले 30 दिन में इस बाइक के 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट भारत में सेल किए हैं. आज हम आपको इस बाइक की वह खूबियां बताएंगे जिसके कारण यह बाइक भारतीय बाजार में राज करती है.

97.2 cc का इंजन

हीरो स्प्लेंडर में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 97.2cc का इंजन मिलता है. स्प्लेंडर का इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर बेस्ड होता है. इसका इंजन 8.02PS की पावर और 8.05NM का पीक टार्क जनरेट करता है. इस बाइक के भारतीय बाजार में 4 वैरिएंट्स मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी यह जरूरी काम करने का है आखिरी मौका, न करें चूक

दमदार माइलेज

वहीं बात इस शानदार बाइक के माइलेज की करें तो इसका मुकाबला कोई भी कंपनी की बाइक नहीं कर सकती है. इस बाइक में आपको 80.6km/l का माइलेज मिलता है. जो ARAI (Automotive Research Association of India) द्वारा सर्टिफाइड है. ग्राहकों को इस बाइक से बहुत प्यार है इसिलिए इस बाइक को जनवरी 2022 में 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी है.वहीं बात इस शानदार बाइक के माइलेज की करें तो इसका मुकाबला कोई भी कंपनी की बाइक नहीं कर सकती है. इस बाइक में आपको 80.6km/l का माइलेज मिलता है. जो ARAI (Automotive Research Association of India) द्वारा सर्टिफाइड है. ग्राहकों को इस बाइक से बहुत प्यार है इसिलिए इस बाइक को जनवरी 2022 में 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी है.

आपको बता दें कि Hero Splendor को साल 2021 जनवरी में 2,25,382 लोगों ने खरीदा था. वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2022 में इसकी 2,08,263 यूनिट की बिक्री की है. हीरो स्प्लेंडर के सेलिंग के सामने कोई भी बाइक आकर टिकती नहीं है. भारत में फिलहाल यह बैस्ट सेलिंग बाइक है.

कीमत

Hero Splendor की कीमत की बात करें तो यह बाइक की शुरूआत 65,610 (एक्स शोरूम) से शुरू होती वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 70,790 रुपये तक जाती है. बाजार में इसका मुकाबला Honda Shine, और Bajaj Platina जैसी बाइक्स से होता है.

यह भी पढ़ें: Toyota Innova 2023 की पहली तस्वीर आई सामने, जानें इसके डिटेल्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles